कोरोना को लेकर अलर्ट रहें, साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन पर जोर
- प्रभारी सचिव ने किया अस्पताल का निरीक्षण
- मरीजों से लिया फीडबैक

बाड़मेर. कोरोना वायरस के चलते राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल की व्यवस्थाओं का जिला प्रभारी सचिव वीणा प्रधान ने बुधवार को निरीक्षण किया।
उन्होंने कोरोना के खतरे को देखते हुए अस्पताल में साफ-सफाई व सेनेटाइजेशन पर जोर दिया। इसके लिए जिम्मेदारों को सख्त निर्देश दिए गए। उन्होंने अस्पताल में वार्डोँ का भी निरीक्षण किया।
उन्होंने एमसीएच यूनिट के पीएनसी वार्ड में महिलाओं से दवा व सुविधाओं को लेकर जानकारी जुटाई। साथ ही निशुल्क दवा योजना की आपूर्ति की भी व्यवस्थाएं देखी। अस्पताल में 690 में से 630 दवाएं उपलब्ध मिली।
सोनोग्राफी मशीन का शुभारंभ
इस दौरान विधायक निधि से उपलब्ध हुई सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण किया गया। विधायक मेवाराम जैन ने बताया कि नई मशीन उपलब्ध होने से मरीजों को फायदा मिलेगा।
बैठक में बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, प्रभारी सचिव वीणा प्रधान, जिला कलक्टर अंशदीप, सभापति दीपक माली, मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. एनडी सोनी, सीएमएचओ डॉ. कमलेश चौधरी, पीएमओ डॉ. बीएल मंसुरिया उपस्थित रहे।
अधिकारियों से साथ बैठक में निर्णय
-हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू रखने
-नई बैडशीट खरीदने का निर्णय
-चद्दर धुलाई के लिए मशीन खरीद होगी
-नई एक्स-रे मशीन खरीदी जाएगी
-दो शिफ्ट में एक्सरे मशीन रहेगी चाल
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज