scriptपुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने पुलिस थाना में ली बैठक, कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी रहें सावचेत | Be alert to maintain law and order Officer: SP | Patrika News

पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने पुलिस थाना में ली बैठक, कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी रहें सावचेत

locationबाड़मेरPublished: Jul 28, 2019 09:12:23 pm

Submitted by:

Moola Ram

कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारी रहें सावचेत
पुलिस अधीक्षक ने ली बैठक

Be alert to maintain law and order Officer: SP

Be alert to maintain law and order Officer: SP

बालोतरा. ( Balotra ) अधिकारी सचेत रहें। कानून व्यवस्था बनाएं रखें। इससे की शांति व्यवस्था भंग नहीं हो। जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने पुलिस थाना में प्रशासन की आयोजित बैठक को निर्देश देते हुए यह बात कही।
बैठक में उन्होंने उपखंड अधिकारी, तहसीलदार को कानून व्यवस्था बनाएं रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रैली के दौरान अधिकारी सचेत रहें। कानून व्यवस्था नहीं बिगड़े। शांति व्यववस्था बनाएं रखें। उन्होंने आयुक्त को रैली दौरान फायर बिग्रेड गाड़ी साथ रखने के निर्देश दिए।
बैठक में उपखंड अधिकारी रोहित कुमार, तहसीलदार नरेश सोनी, आयुक्त रामकिशोर मौजूद थे। इससे पूर्व उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतनलाल भार्गव, उप अधीक्षक छुगसिंह सोढ़ा, थानाधिकारी निरंजन प्रतापसिंह आदि के साथ बैठक कर रविवार को शहर में प्रस्तावित रैली के बारे में चर्चा की। शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।
ये भी पढ़े…

सौंपा ज्ञापन, मूर्ति नहीं लगाएं

बालोतरा. भाजपा ने शनिवार को उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंप नगर परिषद परिसर में पूर्व सभापति की मूर्ति नहीं लगाने की मांंग की। पूर्वमंत्री अमराराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष महेश चौहान, उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, पार्षद पुष्पराज चौपड़ा ने उपखंड अधिकारी रोहित कुमार को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन बताया कि पूर्व सभापति की मूर्ति लगाने को लेकर शहर,क्षेत्र के अनेक संगठनों में रोष है। इस पर मूर्ति स्थापना पर तुंरत रोक लगाकर शांति स्थापित करवाएं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो