scriptजागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाएं | Be aware of the benefits of plans | Patrika News

जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाएं

locationबाड़मेरPublished: Mar 11, 2018 12:27:04 am

Submitted by:

Dilip dave

– आश्रय स्थल का किया लोकार्पण

barmer

barmer

बालोतरा.
नगर के राजकीय नाहटा चिकित्सालय में शनिवार को दीनदयाल अन्त्योदय योजना शहरी आजीविका मिशन के तहत बनाए आश्रय स्थल का लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

राजस्व मंत्री अमराराम चौधरी ने लोकार्पण करते हुए कहा कि इससे मरीजों के परिजनों को अच्छी सुविधा मिलेगी। सरकार विकास को लेकर कृत संकल्प है। विकास कार्यों में कोई कसर शेष नहीं रखी जाएगी। जागरूक होकर योजनाओं का लाभ उठाएं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति रतनलाल खत्री ने की।
कार्यक्रम में उपसभापति राधेश्याम माली ,प्रतिपक्ष नेता मदनराज चौपड़ा, भाजपा अध्यक्ष कल्याणसिंह गोपड़ी, भाजपा नगर अध्यक्ष पी.राजेश, उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम, मांगीलाल सांखला, धनराज,प्रमीला खत्री आदि मौजूद थे।इस अवसर पर दीनदयाल अन्त्योदय योजना शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत चौबीस स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रिवॉलिग फण्ड वितरित किया गया। फुटकर व्यापारियों को बायोमीट्रिक कार्ड वितरित किए गए। एनयुएलएम जिला प्रबन्धक भंवर खान , नवीन कोशिक,ललित गुर्जर ने योजना की जानकारी दी। आयुक्त आशुतोष आचार्य ने आभार ज्ञापित व संचालन खेताराम प्रजापत ने किया।
खेल स्टेडियम बनने से ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा मौका

– मंडापुरा में खेल स्टेडियम कार्य का शुभारम्भ

बाड़मेर, ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदान एवं स्टेडियम का निर्माण होने से ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलेगा। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने शनिवार को मंडापुरा में खेल स्टेडियम के कार्य का शुभारंभ करते हुए यह बात कही।
उन्होंने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य सरकार आम आदमी को लेकर बेहद संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि यह स्टेडियम दूसरे जिलों एवं ग्राम पंचायत के लिए उदाहरण साबित होगा। इस दौरान बालोतरा उपख्ंाड अधिकारी भागीरथराम चौधरी, पचपदरा तहसीलदार, विकास अधिकारी सांवलराम, पचपदरा सरपंच विजयसिंह खारवाल, मंडापुरा सरपंच प्रेमप्रकाश एवं केयर्न तथा वेदांता के अधिकारी उपस्थित रहे। स्टेडियम का निर्माण वेदांता की ओर से करवाया जाएगा। इसके अलावा दानदाताओ के सहयोग से मुख्य दरवाजे के पास दो प्रोल बनेगी।
15केे.बालोतरा के नाहटा अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में मंचा

सीन अतिथि

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो