बर्ड फ्लू: बाड़मेर शहर में 9 कौए मिले मृत
-जिले में अलग-अलग स्थानों पर हो रही पक्षियों की मौत
-पशुपालन विभाग ने सैम्पल जांच को भेजे

बाड़मेर. बर्ड फ्लू के हाई अलर्ट के बीच बाड़मेर जिले में अलग-अलग स्थानों पर पक्षियों की लगातार मौते हो रही है। रविवार को बाड़मेर शहर के सार्वजनिक श्मशान में एक साथ 9 कौए मृत मिलने पर पशुपालन व वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर नमूने लिए और निस्तारण किया गया।
जानकारी के अनुसार बाड़मेर शहर में सार्वजनिक श्मशान के पास 9 कौए मृत मिले। इसकी सूचना मिलने पर टीमें मौके के लिए रवाना हुई। जहां पर 9 कौए मृत मिलने पर नमूने लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं। वहीं जिले में पंछियों की मौतों का सिलसिला भी जारी है। पचपदरा में एक कबूतर तथा बाड़मेर शहर में बाज का एक बच्चा घायलवस्था में मिलने की सूचना पर टीमों ने मौके पर पहुंचकर उपचार किया। वहीं पचपदरा में एक कौआ मृत मिला।
टीमों के लिए पीपीई किट मांगे
पक्षियों की मौतों के बाद नमूने लेने और निस्तारण में लगी टीमों को पीपीई किट उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। विभागों के पास किट नहीं होने पर चिकित्सा विभाग से पीपीई किट मंगवाकर टीमों को बांटे जा रहे हैं।
नमूने लेकर जांच को भेजे
बाड़मेर शहर में रविवार को 9 कौए मृत मिले। पशुपालन विभाग के साथ वन विभाग की टीमों ने नमूने लिए और जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं।
डॉ. रतनलाल जीनगर, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग बाड़मेर
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज