बाड़मेर

पश्चिमी बंगाल की घटनाओं के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

– राष्ट्रपति के नाम भेजा ज्ञापन

बाड़मेरMay 06, 2021 / 12:44 am

Dilip dave

पश्चिमी बंगाल की घटनाओं के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन



बाड़मेर. भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने जिला सेवा प्रभारी रमेशसिंह इन्दा के नेतृत्व में बुधवार को पश्चिमी बंगाल विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद वहां भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट, हत्या, आगजनी, लूटपाट, तोड़फोड़ एवं बलात्कार जैसे मामलों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया। भाजयुमो कार्यकर्ताओ ने सोशलडिस्टेंस के साथ हाथों पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति से बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार को शीघ्र बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। इस मौके पर भाजयुमो नेता रमेशसिंह इन्दा ने कहा कि इस कोरोना महामारी के संकट की घड़ी में जहां जन मानस एक दूसरे की जान बचाने के लिए लगा है वहीं पश्चिम बंगाल में भाजपा के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के लोग हमले कर हिंसा कर रहे हैं।
विरोध प्रदर्शन में बलवन्तसिंह राठौड़, श्रवण सोनी, शंकरसिंह राठौड़, गोपालसिंह चौहान, किशोर खारवाल, कुनालसिंह राठौड़, धीरजसिंह, मेगाराम राइका, रामसिंह कनोड़, किशोरसिंह सिसोदिया, तनवीर पड़िहार, श्रवण आदि ने भी भाग लिया।

Home / Barmer / पश्चिमी बंगाल की घटनाओं के विरोध में भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.