बाड़मेर

111 युवाओं ने किया रक्तदान, मानवता का पैगाम

-ईद मिलादुन्नबी के आगाज पर मुस्लिम समाज का रक्तदान शिविर-मुस्लिम समाज की महिलाओं ने भी निभाई भागीदारी

बाड़मेरOct 17, 2021 / 09:27 pm

Mahendra Trivedi

111 युवाओं ने किया रक्तदान, मानवता का पैगाम

बाड़मेर। ईद मिलादुन्नबी महापर्व के आगाज पर 111 युवाओं ने रक्तदान कर मानवता का पैगाम दिया। साथी रक्तदाता समूह, ह्यूमैनिटी रक्त सोसायटी, तहरीक उल्मा ए हिंद आम मुस्लिम समाज के संयुक्त तत्वावधान में तंजीम कमेटियों के सहयोग से राजकीय जिला अस्पताल में रविवार को रक्तदान शिविर संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के संयोजक अबरार मोहम्मद व भूटा खान जुनेजा ने बताया कि रक्तदान के लिए करीब 200 युवा पहुंचे। जिसमें से 111 युवा भाई-बहनों ने रक्तदान किया। शेष युवाओं ने जरूरत पर रक्तदान का संकल्प लिया। इससे पहले अतिथियों ने फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि मुस्लिम समाज द्वारा ईद मिलादुन्नबी पर रक्तदान शिविर मानव सेवा के लिए मिसाल है। मुस्लिम समाज के लोग पहले रक्तदान करने से घबराते थे, लेकिन पिछले चार-पांच सालों में जागरूकता बढ़ी है।
अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष हाजी फतेह खान ने कहा कि रक्तदान का नेक कार्य नबी के संदेश ‘सबकी खिदमत सबसे मुहब्बत’ को सही मायने में सार्थक करता है।
विशिष्ट अतिथि राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. आरके आसेरी ने रक्तदान को महादान बताते हुए आभार व्यक्त किया। अधीक्षक डॉ. बीएल मंसूरिया ने कहा कि रक्तदान में बाड़मेर के युवाओं का उत्साह नजर आता है। जामा मस्जिद के पेश इमाम हाजी लाल मोहम्मद सिद्दीकी ने कहा कि नबी पाक ने सारी जिंदगी गरीबों और पिछड़ों की मदद की। रक्तदान भी जरूरतमंद की जिदंगी बचााने का काम करता है। मौलाना मठार सिद्दीकी ने तालीम हासिल करने और समाज सेवा करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष मंजूर मोहम्मद कुरैशी, सचिव आदिल खान, पार्षद हाजी दीन मोहम्मद, रुस्तम अली व सिकंदर अली खिलजी, जिला परिषद सदस्य इलमदीन, हज सेवक बच्चू खान कुम्हार, उपाध्यक्ष युसुफ हाले पौतरा, मास्टर रफीक मोहम्मद ने भी विचार व्यक्त किए।
पूरे परिवार ने किया रक्तदान
शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखने लायक था। वहीं एक ही परिवार के गुलाम रसूल कोटवाल, पत्नी शरीफा बानो, बेटे आसिफ व भतीजे मोहम्मद अबरार ने रक्तदान किया।

Home / Barmer / 111 युवाओं ने किया रक्तदान, मानवता का पैगाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.