कला में बेटियों का कमाल, प्रदेश में 5वें स्थान पर बाड़मेर
बाड़मेरPublished: May 25, 2023 10:48:02 pm
माशिबो के 12वीं कला वर्ग में बाड़मेर का परिणाम 95.12 प्रतिशत
छात्राओं का परिणाम छात्रों से रहा कला में भी श्रेष्ठ


शाबास रविना: बॉर्डर के जुडिय़ा गांव की बेटी ने बढ़ावा गौरव-97.40 प्रतिशत
बाड़मेर की बेटियों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा के कला वर्ग में कमाल कर दिखाया है। छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने श्रेष्ठता हासिल की है, छात्राओं का कुल परिणाम 95.77 रहा, जबकि छात्रों का परिणाम 94.57 फीसदी रहा है। बाड़मेर में कला वर्ग के परिणाम में प्रदेश में 5वें स्थान पर रहा है।
माशिबो के विज्ञान और वाणिज्य के बाद 12वीं कला के परिणाम का इंतजार गुरुवार दोपहर बाद खत्म हो गया। जैसे ही परिणाम साइट पर जारी हुआ, बच्चों में भारी उत्सुकता रही। परिणाम देखने के बाद एक दूसरे को शेयर करने की होड़ रही। श्रेष्ठ परिणाम पर अभिभावक भी काफी खुश थे।
छात्राएं रही तीनों वर्ग में अव्वल
थार की छात्राओं के 12वीं बोर्ड की परीक्षा में तीनों वर्ग में अव्वल रही है। विज्ञान और वाणिज्य के बाद गुरुवार को घोषित कला वर्ग के परिणाम में भी बालिकाओं ने श्रेष्ठता साबित की है। बाड़मेर में 2023 की परीक्षा में कुल 30018 विद्यार्थी पंजीकृत थे। जिसमें 16390 छात्र और 13628 छात्राएं थी। जिसमें से 29548 परीक्षा में बैठे। कुल 15166 छात्र तथा 12941 छात्राएं उत्तीर्ण रही है।
सोशल मीडिया पर शेयर किया परिणाम
विद्यार्थियों ने परिणाम जारी होने के तुरंत बाद सोशल मीडिया पर मार्कशीट के साथ शेयर किया। अलग-अलग प्लेटफार्म पर विद्यार्थियों के परिणाम ही नजर आए। कई छात्रों ने 12वीं परीक्षा अच्छे अंकों से पास करने पर जश्न मनाते और मिठाई खिलाने के फोटो अपलोड किए।
बाड़़मेर जिले का परिणाम
कुल पंजीयन
छात्र :16390
छात्राएं : 13628
कुल विद्यार्थी : 30018
परीक्षा में बैठे
छात्र : 16036
छात्राएं : 13512
कुल : 29548
छात्रों का परिणाम
प्रथम : 7816
द्वितीय : 5951
तृतीय : 1399
कुल : 15166
परिणाम प्रतिशत : 94.57
छात्राओं का परिणाम
प्रथम : 7262
द्वितीय : 4722
तृतीय : 957
कुल : 12941
परिणाम प्रतिशत : 95.77
समस्त छात्रों का परिणाम
प्रथम : 15078
द्वितीय : 10673
तृतीय : 2356
कुल उत्तीर्ण : 28107
कुल प्रतिशत : 95.12