script

50 घंटे बाद मुआवजे की सहमति पर उठाया श्रमिक का शव

locationबाड़मेरPublished: Apr 17, 2019 01:09:48 pm

Submitted by:

Moola Ram

– एमपीटी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने के दौरान दबने से हुई थी श्रमिक की मौत

 body of laborer raised on consent of compensation

body of laborer raised on consent of compensation

बाड़मेर. एमपीटी क्षेत्र में निजी कंपनी में कार्यरत मजदूर की मौत के तीसरे दिन मंगलवार को 50 घंटे बाद गतिरोध टूट गया। बातचीत व समझाइश के बाद उचित मुआवजा दिलाने की सहमति पर परिजन शव उठाने के लिए मान गए।
श्रमिक की मौत के बाद अन्य श्रमिकों ने उचित मुआवजा व अन्य सुविधाओं की मांग करते हुए शव उठाने से इनकार कर दिया था।

एमपीटी क्षेत्र में कार्यरत कल्पतरू कंपनी के कार्मिक केथईयां मुजफ्फरपुर बिहार निवासी जितेन्द्र साहनी (36) की पाइप लाइन बिछाने के दौरान दबने से मौत हो गई थी।
पुलिस ने शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवा परिजन की रिपोर्ट के आधार पर कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया।

हादसे के तीसरे दिन मंगलवार को कंपनी अधिकारियों व परिजन के बीच समझौता हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजन को सुपुर्द कर दिया।
कंपनी के अधिकारियों व श्रमिकों की वार्ता के दौरान मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता व क्लेम मुहैया करवाने पर सहमति बनी।

ट्रेंडिंग वीडियो