scriptस्कूली बच्चों से भरी बोलेरो पलटी, सात घायलों किया बाड़मेर अस्पताल रैफर | Bolero street accident involving school children | Patrika News

स्कूली बच्चों से भरी बोलेरो पलटी, सात घायलों किया बाड़मेर अस्पताल रैफर

locationबाड़मेरPublished: Apr 11, 2021 08:09:48 pm

– बाखासर थाना क्षेत्र के सारला गांव के पास हुआ हादसा, सरकारी स्कूल से लौट रहे थे बच्चे

accident news barmer

accident news barmer

बाड़मेर
बाखासर थाना क्षेत्र के सारला गांव के पास सड़क मार्ग पर दोपहर स्कूली बच्चों से भरी एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसें में एक दर्जन से ज्यादा बच्चें घायल हो गए। घायलों को सेड़वा अस्पताल पहुचाया। जहां से सात को बाड़मेर रैफर किया। सूचना मिलने पर बाखासर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

बाखासर थानाधिकारी नीम्बसिंह भाटी ने बताया कि सारला-प्रभातनगर के बीच सड़क मार्ग पर दोपहर स्कूली बच्चों से भरी एक बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसें में सोलह बच्चों के घायल होने की जानकारी सामने आई है। पुलिस ने बताया कि सरकारी स्कूल में अध्यनरत जसी (16) पुत्री बांकाराम, केशी (15) पुत्री मंगलाराम, जसोदा (17) पुत्री विंजाराम, ईमीया (13) पुत्री आइदानराम, नोजी (13) पुत्री लाखाराम, कविता (13) पुत्री भैराराम व केसाराम (15) पुत्र मेघाराम को बाड़मेर अस्पताल रैफर किया, जहां उनका उपचार हुआ। घायलों में छह बालिकाएं है। अन्य घायल गेराराम (15), सुरती पुत्री किस्तुराराम, निर्मला (13), केसराराम (16), नर्मदा (11) सहित छह अन्य बच्चें घायल हुए। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त किया।

मची बच्चों की चीख-पुकार
बोलेरो वाहन पलटने के बाद बच्चों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। बच्चों को वाहन से बाहर निकलवाकर सेड़वा अस्पताल पहुंचाया। जहां हादसें की सूचना मिलने पर सभी के परिजन भी पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो वाहन में दो दर्जन बच्चें सवार थे।

पैदल जा रहे थे, पीछे आई बोलेरो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सभी बच्चें सारला सरकारी स्कूल से छुट्टी मिलने पर अपने-अपने घर लौट रहे थे, पीछे से गांव की तरफ जा रही एक बोलेरो आई। बच्चों के इशारा करने पर रोकी और बच्चें सवार हो गए, कुछ ही दूरी पर अनियंत्रित होकर बोलेरो पलट गई। हादसें में एक दर्जन से ज्यादा बच्चें घायल हो गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो