scriptआमजन की तकलीफ में मजबूती से खड़ा बीएसएफ | BSF standing firmly in the discomfort of the common man | Patrika News
बाड़मेर

आमजन की तकलीफ में मजबूती से खड़ा बीएसएफ

https://www.patrika.com/barmer-news/

बाड़मेरJan 29, 2019 / 05:57 pm

भवानी सिंह

BSF standing firmly in the discomfort of the common man

BSF standing firmly in the discomfort of the common man

आमजन की तकलीफ में मजबूती से खड़ा बीएसएफ
50वीं वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम का समापन
चौहटन . सीमा सुरक्षा बल की 50वीं वाहिनी की ओर से सिविक एक्शन कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय अन्तर विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता सोमवार को सम्पन्न हुई। राउमावि केलनोर में हुए कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय बाड़मेर के उप महानिरीक्षक गुरपालसिंह मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने कहा कि खेलकूद से हमारा मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य मजबूत होता है। खेलों से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास व आत्मविश्वास को बल मिलता है। कार्यक्रम अध्यक्ष कमांडेंट नरेश चतुर्वेदी ने कहा कि सिविक एक्शन प्रोग्राम के माध्यम से प्रतिभाओं को बढ़ावा मिलता है। बीएसएफ सरहद की सुरक्षा के साथ आमजन की हर तकलीफ में उनके साथ मजबूती से खड़ा है।
दो दिवसीय अन्तर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सीमावर्ती विद्यालयों की 18 टीमों ने भाग लिया। इसमें कक्षा तीन से 12वीं तक बच्चों के लिए लंबी कूद, ऊंची कूद, सौ मीटर, 400 मीटर और 8 सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिताएं हुई। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वालों को पुरस्कार दिया गया। द्वितीय कमान अधिकारी चन्द्रभानराम, उप कमांडेंट राजेश कुमार, केलनोर प्रधानाचार्य भारताराम मेघवाल, मिठडाऊ प्रिंसिपल मंसुखराम जोगेश, नवातला प्रिंसिपल पंजूराम, हीराराम पातालिया, सीमा सुरक्षा बल के जवानों सहित कई लोग उपस्थित रहे। केलनोर सरपंच हमीरसिंह सोढ़ा, मिठडाऊ सरपंच मुकेश खम्भू, चौहटन सीएचसी प्रभारी डॉ. शम्भूराम गढवीर, एसीबीईईओ जुंझाराम सऊ सहित अन्य ने संबोधित किया।
ये भी पढ़े…

नशा और एनीमिया मुक्ति के लिए कल से चलेगा अभियान
विद्यालयों के पास नशीले पदार्थ बेचने पर होगी कार्रवाई
बाड़मेर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नशा मुक्ति अभियान एवं एनीमिया मुक्त राजस्थान का आगाज 30 जनवरी से जिले में होगा। अभियानों में शिक्षा विभाग, पुलिस-आबकारी और आईसीडीएस सहित अन्य विभागों का भी सहयोग एवं योगदान रहेगा। स्वास्थ्य विभाग 6 माह से 19 वर्ष तक के बच्चों को नीली, गुलाबी गोली एवं सिरप के माध्यम से एनीमिया मुक्त राजस्थान बनाने में अपनी भूमिका निभाएगा। साथ ही नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूक कर नशा नहीं करने की शपथ दिलाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो