बाड़मेर

समझ और विश्वास से होगा नए भविष्य का निर्माण

– अभिभावक-शिक्षक-विद्यार्थी संवाद संगम कार्यक्रम- पीजी व गल्र्स कॉलेज में कॉलेज कम्युनिटी कनेक्ट प्रोग्राम
 

बाड़मेरOct 13, 2019 / 10:14 pm

Mahendra Trivedi

Building a new future with understanding and trust

बाड़मेर. कॉलेज कम्युनिटी कनेक्ट प्रोग्राम के तहत शनिवार को जिला मुख्यालय पर स्थित पीजी व गल्र्स कॉलेज में अभिभावक,शिक्षक व विद्यार्थी संवाद संगम कार्यक्रम हुआ।
पीजी कॉलेज में प्राचार्य प्रो. मनोहरलाल गर्ग ने परिचर्चा में कहा कि समझ और विश्वास से ही नए भविष्य का निर्माण होगा।

प्रो. गौतम लोहिया ने महाविद्यालय की गतिविधियों व उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। अभिभावक गेनाराम ने बताया कि उनकी तीन पीढियां इस महाविद्यालय से पढ़ी हैं इस संवाद कार्यक्रम के माध्यम से सबके बीच सकारात्मक सेतु बंधा है, इसके बहुत अच्छे दूरगामी परिणाम मिलेंगे।
छात्रसंघ अध्यक्ष दीपेन्द्र जाखड, उपाध्यक्ष लक्ष्मण गोदारा ने भी विचार रखे। ममता मेहरा के समूह ने झलकी प्रस्तुत की। संचालन डॉ. सोहनराज परमार ने किया। आभार डॉ आदर्श किशोर ने ज्ञापित किया।

गल्र्स कॉलेज को बनाएंगे आदर्श
एमबीसी गल्र्स कॉलेज में प्राचार्य डॉ. हुक्माराम सुथार ने कहा कि महाविद्यालय विकास के लिए विकास समिति,भामाशाहों व जन सहयोग के माध्यम से राज्य का आदर्श कॉलेज बनाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
छात्राओं का यह पूरे संभाग का सबसे बड़ा कॉलेज है, हम इसे नायाब नॉलेज सेंटर के रूप में विकसित कर रहे हैं। कार्यक्रम समन्वयक एवं संयोजक प्रो. मुकेश पचौरी ने बताया कि अभिभावकों में जितेन्द्र छंगाणी, रमेश जैन, नरसिंह जीनगर, शम्भू मांकड़, दिलीप दवे, नेमीचंद, इसा खान, जयश्री, तीजो, गोरधन सोनी व छात्रसंघ अध्यक्ष स्वरूपी जांगिड़, उपाध्यक्ष जया शर्मा, जयश्री छंगाणी, नमुस्का जैन, ऐश्वर्या दवे, सोनू मुजाल्दे आदि ने विचार व्यक्त किए। छात्रा चूनी चौधरी, जया, अनीता परमार ने गीत प्रस्तुत किया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.