scriptपॉलीथिन मुक्ति के लिए मंदिरों में जलाए दीप | Burning lamps in temples for polythene liberation | Patrika News

पॉलीथिन मुक्ति के लिए मंदिरों में जलाए दीप

locationबाड़मेरPublished: Oct 26, 2019 03:36:09 pm

Submitted by:

Moola Ram

– दीपक जला दिया पॉलीथिन मुक्ति का संदेश
– मिट्टी व कागज के सिकोरे में ही मिलेगी चाय

Burning lamps in temples for polythene liberation

Burning lamps in temples for polythene liberation

रामसर . क्षेत्र में पांच मंदिरों में शुक्रवार को धनतेरस पर कई ग्रामीणों ने दीपक जला पॉलीथिन मुक्ति का संदेश दिया। इस दौरान रामसर के डूंगरपुरी मठ, जगदम्बा मंदिर राजपूतों का बास, मातृ मंदिर जोधासर इंद्रोई, दुर्गा माता मंदिर गागरिया व हिंगलाज माता रामसर में कार्यक्रम हुआ। इस दौरान केसाराम पूनिया, सवाईसिंह राठौड़, समुंद्रसिंह, ओम प्रकाश, जोगाराम, किशनलाल, श्रवणसिंह, गिरीश खत्री, शिवगिरी गोस्वामी, चैनसिंह, विश्नाराम, नरेश माहेश्वरी, किशन गर्ग, रावताराम सेजू सहित कई जने मौजूद रहे।
ऐसे ही मातृ मन्दिर जोधासर (इन्द्रोई), करणी माता मंदिर जायडू, पाबूजी मंदिर इन्द्रोई में मिट्टी के दीपक जलाए। भैराराम ने शपथ दिलाई। पुजारी चंपादास संत, ओमप्रकाश जांगिड़, हीराराम भील, श्रीधरदास, रूपसिंह सोढा सहित अन्य उपस्थित रहे।
दीपक जला दिया पॉलीथिन मुक्ति का संदेश
चौहटन . पॉलीथिन का हर संभव उपयोग नहीं करने का संकल्प लेते हुए युवाओं ने धनतेरस को कस्बे के विभिन्न मंदिरों में दीप जला पॉलीथिन मुक्ति का संकल्प लिया। महावीर गोशाला अध्यक्ष सवाईलाल सोनी ने कहा कि पॉलीथिन गाय माता के जीवन पर संकट बन रही है। उपस्थित जनों ने पॉलीथिन मुक्त दीपावली मनाने व क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर सवाई सोनी, जुगल धारीवाल, पवन भंसाली, सुरेश मालू, बाबूलाल रामा धारीवाल, लेखराज दहिया, मोहनलाल सोंलकी, वांकाराम दहिया, सवाईलाल दर्जी, सुरेश दर्जी सहित कई जनों ने देवी मंदिरों में दीप जला संकल्प लिया।
मिट्टी व कागज के सिकोरे में ही मिलेगी चाय

गिड़ा . गिड़ा के मलवा स्थित मल्वेश्वर महादेव मंदिर में धनतेरस को बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। पुजारी ने कहा कि मंदिर में जातरुओं को पॉलीथिन की जगह कागज या कपड़े की थैली में प्रसाद लाने के लिए प्रेरित करेंगे। गिड़ा पुलिस थाने में स्टॉफ ने संकल्प पत्र भरे। इसके अलावा चाय की थड़ी संचालक ओपी घाट सहित अन्य ने कागज व मिट्टी के सिकोरे उपयोग करने की शपथ ली। ने नई पहल करते हुए कागज के सिकोरे की बजाय मिट्टी के सिकोरे में चाय परोसी गई। गिड़ा थानाधिकारी भंवराराम, बायतु पूर्व उप प्रधान टीकमाराम लेघा, गिड़ा सरपंच पूनमाराम घाट, आरएलपी कार्यकर्ता उम्मेदाराम बेनीवाल, रतेऊ पूर्व सरपंच खेताराम सांई, गिरधारीराम सांई, हीर भारती गिड़ा, कुम्पलिया सरपंच नगराज गोदारा, डॉ. सत्यनारायण चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष मूलाराम बैरड़, गिड़ा मंदिर के पुजारी कलुभारती, हनुमानराम कूकणा, कानाराम लेघा सहित अन्य ने संकल्प पत्र भरा।
बायतु . पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को वांकल माता मंदिर माडपुरा बरवाला में दीप जला पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। ऐसे ही कई अन्य मंदिरों में भी पॉलीथिन मुक्ति की शपथ ली।
शिव . शिव के गूंगा स्थित लाछा माता मंदिर में ग्रामीणों ने दीप जला पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की शपथ ली। यहां करनाराम, मोफतलाल, बाबूलाल, रुगसिंह, दानाराम, मंगाराम सहित कई जनों ने दीप प्रज्वलित कर मंदिर परिसर में पॉलीथिन का उपयोग नहीं करेंगे की शपथ ली। ऐसे ही हड़वेचा स्थित देवल माता मंदिर पुजारी तरुण व्यास, सवाईराम, मोतीलाल, पृथ्वीराज, हितेशकुमार, आवड़दान, बांकीलाल, दिनेश कुमार, प्रकाश सहित अन्य उपस्थित रहे। कस्बे के गरीबनाथ मंदिर, चामुंडा माता मंदिर में रिऋनाथ के साथ अन्य उपस्थित रहे।
गडरारोड . पॉलीथिन मुक्ति अभियान के तहत शुक्रवार शाम स्थानीय जगदम्बा मंदिर चौहानों का बास में पोलीथिन का उपयोग रोकने का संकल्प लिया। इस दौरान गोविंदराम चौहान, राजूराम, मूलाराम, ठाकराराम, अर्जुनराम, लांगाराम, जितेंद्र कुमार वणल, देवी, धनीदेवी, तीजांदेवी, हरीयां देवी सहित कई लोग शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो