scriptबड़ी लापरवाही: बस चलाते समय ड्राइवर ही वसूल रहा था सवारियों से पैसे, बस पलटी, 17 यात्री घायल | Bus accident 17 passengers injured | Patrika News

बड़ी लापरवाही: बस चलाते समय ड्राइवर ही वसूल रहा था सवारियों से पैसे, बस पलटी, 17 यात्री घायल

locationबाड़मेरPublished: Nov 09, 2018 07:27:07 pm

Submitted by:

abdul bari

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

bus accident

बड़ी लापरवाही: बस चलाते समय ड्राइवर ही वसूल रहा था सवारियों से पैसे, बस पलटी, 17 यात्री घायल

समदड़ी (बाड़मेर)
समदड़ी से चलकर सिवाना जाने वाली यात्री बस बामसीन सरहद में अनियंत्रित होकर पलट गई। यह बस यात्रियों से भरी थी। इस कारण 17 यात्री घायल हो गए। इनमें से दो घायलों को रेफर किया गया है। अचानक हुए इस हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
घायलों का उपचार जारी

स्थानीय पुलिस ने बताया कि सवारियों से भरी एक निजी बस बामसिन सरहद के पास ड्राइवर की लापरवाही से पलट गई। बस में सवार घायल यात्रियों को 108 एम्बुलेंस की सहायता से समदड़ी राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां घायलों का उपचार जारी है।
बस चलते समय किराया एकत्रित कर रहा था

बस में यात्रा कर रहे इन लोगों ने बताया कि बस में परिचालक नहीं होने से ड्राइवर ही सवारियों से बस चलते समय किराया एकत्रित कर रहा था, उसी दौरान बस बेकाबू होकर सड़क किनारे पलटी कहा गई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो