बाड़मेर

Video : बेकाबू निजी बस पलटी, 17 यात्री हुए घायल, मची चीख-पुकार

– समदड़ी थाना क्षेत्र के बामसीन सरहद में हुआ हादसा, दो गंभीर घायलों को किया रैफर

बाड़मेरNov 09, 2018 / 07:22 pm

भवानी सिंह

Bus accident in Barmer

बाड़मेर. बालोतरा क्षेत्र के समदड़ी-सिवाना के बीच चलने वाली निजी बस शुक्रवार दोपहर तेज रफ्तार से बामसीन सरहद में अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटने से करीब 17 यात्री घायल हो गए। सूचना मिलने पर समदड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुुंची। घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया।
 


समदड़ी थाना पुलिस के अनुसार समदड़ी से सिवाना की तरफ जा रही यात्रियों से भरी निजी बस बामसीन सरहद में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बेकाबू होकर पलट गई। बस में सवार 17 यात्री घायल हो गए। हादसें में 2 यात्री गंभीर घायल हुए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बालोतरा रैफर किया। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करवाया। थानाधिकारी धोलाराम का कहना है कि हादसे की रिपोर्ट मिलने के बाद मामला दर्ज कर जांच करेंगे। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

चालक की लापरवाही से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निजी बस में परिचालक नहीं था। सवारियां ज्यादा भरी हुई थी। परिचालक नहीं होने की स्थिति में चालक सवारियों से किराया वसूल रहा था। इस दौरान बस बेकाबू होकर सड़क किनारे चलती हुई पलट गई। यह हादसा चालक की लापरवाही से हुआ है।

मच गई चीख-पुकार
निजी बस में करीब 25 यात्री सवार थे। घटनाक्रम के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इधर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक साथ 17 घायलों को पहुंचाया। तो अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। और कईयों ने इधर-उधर फोन घुमाकर कुशलक्षेप पूछी।

Home / Barmer / Video : बेकाबू निजी बस पलटी, 17 यात्री हुए घायल, मची चीख-पुकार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.