scriptcardiologist | हार्ट की बीमारी का अब बाड़मेर में होगा इलाज, मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा गुजरात | Patrika News

हार्ट की बीमारी का अब बाड़मेर में होगा इलाज, मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा गुजरात

locationबाड़मेरPublished: Nov 12, 2022 09:10:25 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-बाड़मेर के पहले कॉर्डियोलॉजिस्ट (डीएम) ने किया ज्वाइन
-अब ईको और टीएमटी सहित हार्ट की अन्य जांच बाड़मेर में होगी संभव

हार्ट की बीमारी का अब बाड़मेर में होगा इलाज, मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा गुजरात
हार्ट की बीमारी का अब बाड़मेर में होगा इलाज, मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा गुजरात
बाड़मेर. राजकीय मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी सुविधाओं में कॉर्डियोलॉजी विभाग की शुरूआत हो गई। मेडिकल कॉलेज सम्बद्ध राजकीय अस्पताल में डीएम कॉडियोलॉजिस्ट ने ज्वाइन कर लिया सुपर स्पेशियलिटी में सबसे पहले शुरू होना वाला विभाग कॉर्डियोलॉजी बन गया है। अब सुपर स्पेशियलिटी में तीन अन्य विभागों के शुरू होने का इंतजार है।
बाड़मेर में कॉर्डियोलॉजिस्ट विभाग शुरू होना हृदय रोगियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब मरीजों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। हृदय रोगियों की जांच बाड़मेर राजकीय अस्पताल में हो जाएगी। विभाग के शुरू होने से हार्ट के मरीजों को कई अन्य तरह की चिकित्सा सेवाएं भी मिल पाएंगी।
हार्ट में ब्लॉक तो यहीं चल जाएगा पता
कॉर्डियोलॉजिस्ट के ज्वाइन करने के बाद अब राजकीय अस्पताल में ईको की जांच शुरू हो जाएगी। कुछ समय पहले ही ईको मशीन स्थापित की गई थी। जांच से हार्ट में ब्लॉकेज का पता लग पाएगा, जिससे उपचार में आसानी हो जाएगी। बाड़मेर के हार्ट के मरीजों को जांच के लिए जोधपुर व गुजरात जाना पड़ता था। अब यहां पर कॉर्डियोलॉजिस्ट की सेवाएं मिलना बाड़मेर के लिए किसी सौगात से कम नहीं है।
बाड़मेर जिले के पहले डीएम कॉर्डियोलॉजिस्ट---फोटो
राजकीय मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा में कॉर्डियोलॉजी विभाग में ज्वाइन करने वाले डॉ. बालाराम चौधरी बाड़मेर जिले के पहले डीएम कॉर्डियोलॉजिस्ट है। उन्होंने गुरुवार को राजकीय अस्पताल में ज्वाइन कर लिया। बायतु के नौसर के रहने वाले डॉ. चौधरी ने एमडी जोधपुर में डॉ. संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज से की। इसके बाद डीएम पूरी होने पर पहली पोस्टिंग बाड़मेर में हुई है।
कैथ लैब बनने का मार्ग प्रशस्त
बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के लिए कैथ लैब का टेंडर हो चुका है। लैब बनने के बाद यहां पर हार्ट से संबंधित ऑपरेशन भी हो सकेंगे। कॉर्डियोलॉजी विभाग की शुरूआत हुई और उधर कैथ लैब के टेंडर की खबर आई। विभाग की शुरूआत के साथ ही इसके वृहद होने की संभावनाएं भी बढ़ गई। टेंडर होने के बाद अब निर्माण का इंतजार रहेगा।
कॉडियोलॉजिस्ट ने ज्वाइन किया है
राजकीय अस्पताल में कॉर्डियोलॉजिस्ट ने ज्वाइन किया है। हृदय रोगियों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं मिलेगी। हार्ट मरीजों की अब ईको और टीएमटी जांच यहीं पर हो जाएगी। इसके अलावा बाड़मेर के लिए कैथ लैब के टेंडर हो चुके है। लैब का निर्माण होने पर हार्ट के ऑपरेशन भी यहां हो सकेंगे। बाड़मेर में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाई जा रही है, जिससे मरीजों को अन्यत्र नहीं जाना पड़े और यहीं पर उपचार संभव हो सके।
डॉ. बीएल मंसूरिया, अधीक्षक व पीएमओ राजकीय अस्पताल बाड़मेर
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.