scriptबैंक शाखा प्रबंधक व व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज | Case against bank branch manager and administrator | Patrika News

बैंक शाखा प्रबंधक व व्यवस्थापक के खिलाफ मामला दर्ज

locationबाड़मेरPublished: May 19, 2019 12:45:22 pm

Submitted by:

Moola Ram

– कूट रचित दस्तावेज से राशि हड़पने का आरोप

navratri 2019,gupt navratri 2019,navratri 2019 date,happy navratri 2019,shardiya navratri 2020 ,Shardiya Navratri 2019,shardiya navratri 2019 dates tithiya,durga puja 2019,Durga Pujab,train launched before Durga Puja,kolkata durga puja,durga puja pandals,about durga puja,durga puja food,Durga Puja Vidhi,maa durga puja, single use plastic ban ,single use plastic items,single use plastic products,bans plastic goods,plastic ban news,plastic ban in mp,mp govt forgets,modi,pm modi,Prime Minister Narend,narend modi,Dussehra 2019,jabalur news in hindi,jabalur ,latest news in hindi,

bank

शिव. क्षेत्र के काश्मीर निवासी दो जनों ने दी बाड़मेर सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक, ग्राम सेवा सहकारी समिति व्यवस्थापक तथा एक ई-मित्र संचालक के खिलाफ न्यायालय के माध्यम से कूट रचित दस्तावेज से राशि हड़पने का मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार रामदेरिया निवासी विरधाराम पुत्र गोरधनराम जाट व विशनाराम पुत्र रघुनाथराम जाट ने इस्तगासे में बताया कि काश्मीर ग्राम सेवा सहकारी समिति के व्यवस्थापक मूलाराम पुत्र टीकमाराम मेघवाल, काश्मीर ई-मित्र संचालक बंसीलाल पुत्र रेंवताराम व दी बाड़मेर सेंट्रल को-ऑपरेटिव की स्थानीय शाखा प्रबंधक ने कूट रचित दस्तावेज तैयार कर उनके व उसके परिवार के सदस्यों के बचत खातों से राशि हड़प ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
और इधर…
आंधी से छींणें टूटी

गिड़ा. खोखसर दक्षिण में आंधी के दौरान एक मकान की पट्टियां गिर गई। यहां राणाराम पुत्र दुर्गाराम दर्जी की ढाणी में पट्टियों का पड़वा बनाया जा रहा था। इस दौरान आंधी के चलते मकान की पट्टियां गिर गई।
ऐसे ही रामावि सोयलों की ढाणी में टिनशैड उड़ गए। कई गांवों में बिजली आपूर्ति सुचारू नहीं होने से लोगों को परेशानी हुई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो