scriptचौहटन पंचायत समिति में अब होगी 47 ग्राम पंचायतें | Chauhatan Panchayat Samiti will now have 47 Gram Panchayats | Patrika News

चौहटन पंचायत समिति में अब होगी 47 ग्राम पंचायतें

locationबाड़मेरPublished: Nov 18, 2019 04:41:21 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-फागलिया 22 पंचायतों के साथ बनी नई पंचायत समिति- सेड़वा, धनाऊ व चौहटन में हुआ बड़ा फेरबदल

Chauhatan Panchayat Samiti will now have 47 Gram Panchayats

Chauhatan Panchayat Samiti will now have 47 Gram Panchayats

बाड़मेर. चौहटन पांच साल पहले तक 51 ग्राम पंचायतों वाली बड़ी पंचायत समिति चौहटन अब फिर 27 से बढ़कर 47 पंचायतों वाली बड़ी पंचायत बन गई है। पांच वर्ष पूर्व पंचायत पुनर्गठन के दौरान धनाऊ व सेड़वा को नई पंचायत समितियां बनाने पर चौहटन में मात्र 27 पंचायतें रह गई थी।
वहीं इस बार फिर यहां आठ नई पंचायतों का गठन होने व 12 ग्राम पंचायतों को धनाऊ से पुन: चौहटन में शामिल करने पर अब यहां 47 ग्राम पंचायतें होगी। ऐसे ही 39 पंचायतों वाली सेड़वा पंचायत समिति में 28 ग्राम पंचायतें रह गई हैं।
यहां 14 नई ग्राम पंचायतें बनाई गई, लेकिन यहां की 22 ग्राम पंचायतों को नई बनी फागलिया पंचायत समिति में तथा 3 को धनाऊ में शामिल किया गया है।

29 ग्राम पंचायतों वाली धनाऊ पंचायत समिति में 11 नई ग्राम पंचायतों का गठन किया गया तथा तीन को सेड़वा से धनाऊ में शामिल किया गया, लेकिन यहां की 12 ग्राम पंचायतों को चौहटन में शामिल करने से अब धनाऊ में 31 ग्राम पंचायतें रह गई है।
चौहटन, धनाऊ व सेड़वा पंचायत समितियों में पूर्व में कुल 95 ग्राम पंचायतें थी, अब यहां कुल 33 नई ग्राम पंचायतों का गठन होने के बाद कुल 128 ग्राम पंचायतें बन गई हैं।

इनमें से अब पुनर्गठन के बाद चौहटन में 47, धनाऊ में 31, सेड़वा में 28 तथा नई बनाई गई फागलिया पंचायत समिति में 22 ग्राम पंचायतें रखी गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो