script

चेटीचंड महोत्सव: प्रतियोगिताओं में झलका उत्साह

locationबाड़मेरPublished: Mar 14, 2018 06:30:58 pm

Submitted by:

Ratan Singh Dave

झूलेलाल मंदिर में चल रहे दस दिवसीय कार्यक्रम

Chetichand Festival,Glittering enthusiasm ,competitions

Chetichand Festival: Glittering enthusiasm in competitions

बाड़मेर. स्थानीय पूज्य झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज के चेटीचंड मेले के उपलक्ष में मंगलवार को मेंहदी व भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में समाज की प्रतिभागियों ने भाग लिया।
मेंहदी प्रतियोगिता में सुनीता परनामी, पूनम खियाणी, वर्षा बादलानी व महिला वर्ग में गायत्री, नंदनी लालवानी, ममता आसनानी क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही। कुर्सी जी रांद प्रतियोगिता में मुस्कान कटारी, पिंकी सयानी, नीलम खियाणी, वहीं महिलाओं में गुड्डी लालवानी, किरण राजवानी, ज्योति वाधवानी प्रथम, द्वितीय व तीसरे स्थान पर रही। बच्चों में मुस्कान वाधवानी, दिव्या पारवानी, मोनिका लालवानी ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान अर्जित किया। विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चेटीचंड मेले को भव्य बनाने के लिए 10 दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं।
आज भी होंगी प्रतियोगिताएं
महोत्सव के तहत बुधवार को रस्साकस्सी व विचित्र वेषभूषा आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 15 मार्च को अंत्याक्षरी जलेबी रेस, गरबा नृत्य आदि प्रतियोगिताएं होगी। मंदिर प्रवक्ता भगवानदास आसवानी ने बताया कि प्रतियोगिताओं के दौरान हरीश राजवानी, रवि सेवकानी, भगवानदास ठारवानी, भगवानदास आसवानी, कुणाल केवलानी, नारायण कटारी, सनी कटारी, नरेश कुमार, दिलीप बादलानी, सुनिल सेवकानी, विजय लालवानी आदि युवाओं ने सहयोग किया। चेटीचंड मेले के उपलक्ष में मंगलवार को मेंहदी व भाषण प्रतियोगिता आयोजित हुई । प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में समाज की प्रतिभागियों ने भाग लिया । चेटीचंड मेले को भव्य बनाने के लिए 10 दिवसीय कार्यक्रम के आयोजन किए जा रहे हैं।बुधवार को रस्साकस्सी व विचित्र वेषभूषा आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। वहीं 15 मार्च को अंत्याक्षरी जलेबी रेस, गरबा नृत्य आदि प्रतियोगिताएं होगी ।
रामदान चौधरी की जयंती कल

प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान

बाड़मेर.किसान नेता रामदान चौधरी की जयंती गुरुवार को किसान बोर्डिंग हाउस संस्थान में मनाई जाएगी। संस्थान अध्यक्ष बलवंतसिंह चौधरी ने बताया कि इस मौके पर जाट समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो