scriptVideo : बच्चों ने चलाकर बताया आइपेड, कलक्टर हुए खुश | Children were added through digital teaching | Patrika News

Video : बच्चों ने चलाकर बताया आइपेड, कलक्टर हुए खुश

locationबाड़मेरPublished: Apr 24, 2019 07:44:13 pm

Submitted by:

Moola Ram

कलक्टर गुप्ता के साथ सेल्फी खिंचवाने के साथ आईपेड चलाकर बताया।

Children were added through digital teaching

Children were added through digital teaching

बाड़मेर. द सोशल वर्क एंड रिचर्स सेंटर के जरिए डिजिटल एजुकेशन से जुड़े बच्चों ने मंगलवार को जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता से मिलकर अपनी शिक्षण व्यवस्था के बारे में जानकारी दी। उन्होंने जिला कलक्टर गुप्ता के साथ सेल्फी खिंचवाने के साथ आईपेड चलाकर बताया।
एसडब्ल्यूआरसी के समन्वयक रामेश्वरलाल एवं भैराराम के साथ बाड़मेर पहुंचे 6 बच्चों ने जिला कलक्टर से मुलाकात की। जिला कलक्टर गुप्ता ने उनकी शिक्षण व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के साथ बच्चों को आईपेड चलाकर दिखाने के लिए कहा।
बच्चों ने बताया कि वे आईपेड की मदद से पढ़ाई करते हैं। इस दौरान समन्वयक रामेश्वरलाल ने बताया कि धनाऊ पंचायत समिति की मारूवाणियों की ढाणी में एपल की ओर से डिजिटल ब्रिज स्कूल संचालित की जा रही है। इसमें 50 बच्चों को डिजिटल शिक्षण के जरिए जोड़ा गया है।
बाल मंच के जरिए बच्चों को प्रशासनिक व्यवस्था से रूबरू करवाने के लिए बाड़मेर जिला मुख्यालय पर लेकर आए हैं। इससे पहले बच्चों ने जिला परिषद कार्यालय में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू से मिलकर विभागीय कार्य प्रणाली के बारे में जानकारी ली।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो