scriptसफाईकर्मी चौथे भी दिन हड़ताल पर,सफाई व्यवस्था चरमराई | Cleaners on the fourth day strike, cleansing the cleaning system | Patrika News

सफाईकर्मी चौथे भी दिन हड़ताल पर,सफाई व्यवस्था चरमराई

locationबाड़मेरPublished: Jan 05, 2019 11:00:05 pm

Submitted by:

Dilip dave

– कस्बे में कचरे के ढेर व मृत पशुओं की दुर्गंध से सांस लेना हुआ दूभर- मौसमी बीमारियां फैलने को लेकर रहवासी आशंकित

सफाईकर्मी चौथे भी दिन हड़ताल पर,सफाई व्यवस्था चरमराई

सफाईकर्मी चौथे भी दिन हड़ताल पर,सफाई व्यवस्था चरमराई

जसोल.

जसोल के सफाईकर्मियों के सामूहिक हड़ताल पर रहने से कस्बे की सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। जगह-जगह लगे कचरे, गंदगी के ढेर व मृत पशुओं से फैलने वाली दुर्गंध पर रहवासी स्वच्छ सांस लेने को तरस गए हैं। मौसमी बीमारियां फैलने की आंशका को लेकर रहवासी डरे हुए है। ग्राम पंचायत ने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की है।
जसोल की साफ सफाई को लेकर ग्राम पंचायत ने मानदेय पर 18 सफाई कर्मी नियुक्त कर रखे हैं। लेकिन 2 जनवरी से इनके मानदेय बढ़ोतरी को लेकर सामूहिक हड़ताल पर होने से सफाई व्यवस्था बिगड़ गई है। कस्बे के प्रमुख मार्गों, बाजारों, चौराहों, मोहल्लों में जगह-जगह लगे कचरे, गंदगी के ढेर व कई जगह मृत पशु पड़े होने से माहौल दूषित हो रखा है। वातावरण में फैली दुर्गंध पर राहगीरों व रहवासियों के लिए सांस लेना दूभर हो गया है। शनिवार चौथे दिन भी हड़ताल जारी रही। ग्राम पंचायत ने सफाईकर्मियों से वार्ता की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। सफाईकर्मी मानदेय बढ़ोतरी की मांग पर अड़े रहे।
सफाई व्यवस्था चरमराई – कस्बे में जारी हड़ताल से सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है। मृत पशु नहीं हटाए जा रहे हंै। फैलती दुर्गंध पर सांस लेना मुश्किल हो गया है। ग्राम पंचायत हड़ताल का हवाला देकर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। – महेन्द्र कोठारी
गंदगी के ढेर, परेशानी- सफाईकर्मियों की हड़ताल पर कस्बे में जगह-जगह कचरे, गदंगी के ढेर लगे हैं। दुर्गंध पर मार्गों से गुजरना मुश्किल हो गया है। कचरा,गदंगी व मृत पशुओं के सडऩे पर मौसमी बीमारियां फैल सकती है। ग्राम पंचायत कचरा,गदंगी का तुंरत निस्तारण करें। – केवलचंद माली
हड़ताल के चलते दिक्कत-सफाईकर्मी 2 जनवरी से हड़ताल पर है। शनिवार को वार्ता की, लेकिन कोई हल नहीं निकला। विकास अधिकारी से वैकल्पिक व्यवस्था करवाने की मांग की है। नगर परिषद सफाई कर्मी उपलब्ध करवाता है, तब नियमानुसार भुगतान किया जाएगा। – किशनसिंह राजपुरोहित, ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत जसोल
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो