scriptआसमान में बादलों का डेरा, बारिश नहीं, चला फुहारों का दौर | Clouds camped in the sky, no rain, showers started | Patrika News
बाड़मेर

आसमान में बादलों का डेरा, बारिश नहीं, चला फुहारों का दौर

आसमान में बादलों का डेरा लगा रहा। कुछ देर के लिए शहर के कुछ इलाकों में फुहारें गिरी। बरसात के बाद अब गर्मी और उमस का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है।

बाड़मेरAug 11, 2024 / 09:34 pm

Mahendra Trivedi

cloudy weather in barmer
थार में पिछले चार-पांच दिनों से बरसात का सिलसिला थमा हुआ है। रविवार को आसमान में बादलों का डेरा लगा रहा। कुछ देर के लिए शहर के कुछ इलाकों में फुहारें गिरी। बरसात के बाद अब गर्मी और उमस का असर धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। बाड़मेर में अधिकतम तामपान में करीब 2 डिग्री की कमी आई और 33.2 डिग्री दर्ज किया गया।

मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया

बाड़मेर में सुबह आसमान में घनी काली घटाएं छाई रही और बरसात की उम्मीद भी बंधी। लेकिन कुछ देर तक फुहारों का दौर चला। इसके बाद हवा शुरू हो गई। दोपहर में कुछ समय तक धूप भी निकली। लेकिन फिर से बादलों की आवाजाही शुरू हो गई। अब मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है। इसका असर भी दिखने लगा है। नमी का अधिकतम स्तर अब 80 से नीचे दर्ज हो रहा है। जबकि पिछले दिनों तक यह 98 तक भी पहुंचा था।

मध्यम दर्जे की बरसात की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में 12 से 17 अगस्त तक हल्की और मध्यम दर्जे की बरसात हो सकती है। इस दौरान मेघ गर्जन और कहीं-कहीं हल्की बरसात की संभावना है। वहीं 15 अगस्त से दिन और रात के पारे में और कमी आएगी।

Hindi News/ Barmer / आसमान में बादलों का डेरा, बारिश नहीं, चला फुहारों का दौर

ट्रेंडिंग वीडियो