scriptसांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पर जानलेवा हमले का प्रयास, वाहन में हॉकी से तोडफ़ोड़ | Colonel Sonaram Choudhary to Attempted attack in barmer | Patrika News

सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी पर जानलेवा हमले का प्रयास, वाहन में हॉकी से तोडफ़ोड़

locationबाड़मेरPublished: Aug 16, 2018 04:26:20 pm

Submitted by:

Vijay ram

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

barmer
बाड़मेर। बाडमेर-जैसलमेर सांसद कर्नल सोनाराम पर बुधवार दोपहर बदमाशों ने वाहन का पीछा कर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया। हमलावर ने सांसद के वाहन में हॉकियों से तोडफ़ोड की। वारदात में वाहन चालक के हल्की चोट भी आई। अचानक हुई वारदात के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने दो जनो को हिरासत लेकर उनके कब्जे से वाहन बरामद किया। हालाकिं पुलिस अधीक्षक का कहना है कि वाहनों के ओवरटेक के दौरान वारदात हुई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। अभी सांसद की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।
यों हुई वारदात
सांसद कर्नल सोनाराम चौहटन से बाड़मेर की तरफ आ रहे थे। बदमाशों ने उनके वाहन का पीछा करना शुरू किया। फिर आवरेटक करते हुए वाहन को रुकवाने का प्रयास किया। और लगातार सांसद के वाहन का पीछा करते रहे। उसके बाद हमलावर ने सांसद के वाहन पर हॉकियों से वार करने शुरू कर दिए। और वाहन के कांच तोड़ दिए। हमलवार ने जानलेवा हमले का प्रयास किया। लेकिन गनमैन की सूझबूझ के चलते बदमाश बड़ी वारदात अंजाम नहीं दे पाए। इससे पहले पुलिस ने बदमाशों को दबिश देकर हिरासत में लिया। आपको बता दें कि पूर्व में सांसद कर्नल सोनाराम पर हमला करने की वारदात हो चुकी है।
आक्रोशित हुए समर्थक
सांसद के साथ हुए घटनाक्रम की सूचना जिले भर में आग की तरह फैल गई। सांसद के समर्थक बड़ी संख्या में सदर थाने पहुंच गए। यहां उन्होंने आक्रोश जताते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया है कि सांसद सोनाराम पर पूर्व में भी हमले हुए है। पुलिस तत्काल आरोपियों को गिरफ्तार कर सुरक्षा बढाई जाए।
अधिकारी पहुंचे थाने, मंगवाया अतिरिक्त जाप्ता वारदात के बाद एसपी मनीष अग्रवाल, एएसपी रामेश्वरलाल मेघवाल, डिप्टी सहित चार थानाधिकारी सदर थाने पहुंचे। यहां सांसद के सर्मथकों से समझाईस कर कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। पुलिस ने स्पेशल टीम को घटनास्थल भेजकर वारदात के साक्ष्य भी जुटाए है।
कर्नल बोले- पुलिस पर मुझे भरोसा हैं
थाने के बाहर आक्रोशित भीड़ को शांत करने के लिए कर्नल सोनाराम ने सम्बोधित करते हुए कहा कि विश्वास है वो पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसपी खुद मेरे साथ खड़े हैं। आप सभी शांति बनाए रखे। वारदात हुई है। यहां समर्थकों ने पुलिस अधीक्षक से तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके बाद कर्नल सोनाराम अपने समर्थकों के साथ अपने आवास पहुंचे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो