scriptशहर की कॉलोनी, फिर भी नहीं पहुंची पानी की पाइप लाइन | Colony of the city, water pipeline still not reached | Patrika News

शहर की कॉलोनी, फिर भी नहीं पहुंची पानी की पाइप लाइन

locationबाड़मेरPublished: Jan 22, 2020 07:52:26 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-शहर के इंद्रानगर में नहीं है पाइप लाइन-लोगों को खरीदना पड़ता है पानी

Colony of the city, water pipeline still not reached

Colony of the city, water pipeline still not reached

बाड़मेर. केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से वर्ष 2024 तक हर घर जल हर घर नल के दावे धरातल पर ही फेल होते नजर आ रहे हैं। यहां जिला मुख्यालय पर जिला कलक्टर आवास व जलदाय विभाग कार्यालय से महज 2 किलोमीटर दूर इंद्रा नगर में रहने वाले लोगों के यहां जलापूर्ति तो दूर की बात है, कॉलोनी में अब तक पानी की लाइन तक नहीं बिछी है। ऐसे में यहां के वाशिंदों को चाहे सर्दी हो गर्मी महंगे दामों में पानी के टैंकर मंगवाकर गुजारा करना पड़ रहा है।
पेयजल के लिए तरसते लोग

पत्रिका टीम ने मंगलवार को कॉलोनी का जायजा लिया तो यहां के वाशिंदों ने बताया कि चुनावों से पहले पानी की लाइनें बिछाने के लिए खूब वादे किए गए। लेकिन चुनाव के बाद यहां पर कोई पुछने तक नहीं आया। कॉलोनी बसे कई साल हो चुके हैं। लेकिन यहां तक पाइप लाइन ही नहीं पहुंची है।
500 रुपए का एक टैंकर

पानी की लाइनें नहीं बिछी होने के कारण लोगों के लिए पानी खरीदने का एकमात्र साधन टैंकर ही है। ऐसे में एक टैंकर मंगवाने में 400 से 500 रुपए खर्च करने पड़ रहे हंै। महीने में 3-4 टैंकर से गुजारा होता है। बड़े परिवारों को तो और भी अधिक पानी खरीदना पड़ता है।
जहां जरूरत वहां नहीं पाइप लाइन

हाल ही में जलदाय विभाग के पास पुरानी लाइनें बदलने के साथ नए स्थानों पर लाइन बिछाने के लिए लाखों रुपए का बजट आया। लेकिन जहां पर जरूरत है वहां पर पानी की लाइनों का पता ही नहीं। जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते लोगों को महंगे दामों में पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते है।
बोले लोग

लाइन ही नहीं बिछाई

मोहल्ले में सैकड़ों परिवारों को पानी के टैंकर मंगवाने पड़ते है।ं पानी की लाइनें ही नहीं बिछाई।

-बसरा

टैंकर मंगवा रहे हैं

वर्षों से पानी की लाइनों का इंतजार है। लाइनें नहीं बिछाई गई। महंगे दामों में पानी के टैंकर मंगवा रहे हैं।
-पुष्पा

4 से 5 टैंकर की जरूरत

बड़े परिवार में महीने में 4 से 5 टैंकर मंगवाने पड़ते हैं। गरीबों के लिए टैंकर मंगवाना मुश्किल है।

-सरवर

कई बार अवगत करवाया
पाइप लाइने बिछाने के लिए जलदाय विभाग को कई बार अवगत करवाया। लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है।

-जिन्नत खातुन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो