script

कला उत्सव में हुई प्रतियोगिताएं

locationबाड़मेरPublished: Oct 07, 2017 09:39:28 pm

Submitted by:

Moola Ram

– राउमावि रामूबाई में हुआ आयोजन

Competitions in the Art Festival

Competitions in the Art Festival

बाड़मेर स्थानीय राउमावि रामूबाई में कला उत्सव का आयोजन जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओम प्रकाश शर्मा के मुख्य आतिथ्यि में शनिवार को हुआ। उन्होंने कहा कि कला उत्सव बालकों के चारीत्रिक , सृजनात्मकता और सार्वांगिण विकास में महत्वपूर्ण है। इसमें जिले के माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता में नृत्य , संगीत , नाट्य , दृश्य कला की प्रतियोगिताएं हुई । नृत्य में रामावि रामूबाई, नाटक में राउमावि हुडों की ढ़ाणी,संगीत में राउमावि बालोतरा प्रथम रही। पोस्टर प्रतियोगिता में रामावि रामूबाई प्रथम रही।
रमसा, बाड़मेर द्वारा राज्य परियोजना निदेशक रामाशिप जयपुर के आदेशानुसार शनिवार को रामावि रामूबाई बाड़मेर मे जिला स्त्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया

इसके उदघाट्न अवसर पर बोलते हुऐ जिला परियोजना समन्वयक रमसा एवं जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक ) बाड़मेर ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि “कला उत्सव बालकों के चारित्रिक , सृजनात्मकता और सार्वांगिण विकास मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है” इस प्रतियोगिता में बाड़मेर जिले के मा.और उ.मा. विद्यालयों के लगभग 150 कलाकारो ने भाग लिया ! इस प्रतियोगिता में नृत्य कला, संगीत कला, नाट्यकला , दृश्य कला कि प्रतियोगिताऐं आयोजित हुई . इस प्रतियोगिता में नृत्य कला मे
रामावि रामूबाई, राउमावि कवास,राबामावि सिणधरी, ने प्रथम,द्वितीय,और तृतीय स्थान प्राप्त किया, नाटक मे क्रमश:राउमावि हुडों की ढ़ाणी, राउमावि कवास, और राउमावि पायला कलां, ने प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, संगीत कला में क्रमश:- रउमावि बालोतरा,राउमवि कवास और राउमावि कौशलू प्रथम ,द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया, पोस्टर प्रतियोगिता मे क्रमश: रामावि रामूबाई, राउमावि हुड्डो का ढ़ाणी, राउमावि पूनियों का तलां, प्रथम , द्वितीय और तृतीय रहे!
अतिरिक्त परियोजना समन्वयक धर्माराम राम चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सभी विजेताओं को रमसा ने प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया । कार्यक्रम अधिकारी रमसा बाड़मेर पदम सिंह भाटी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शुभम् संस्थान बाड़मेर ने वाद्य यंत्र और प्रतियोगिता सम्पन्न कराने मे सहयोग प्रदान किया।प्रतियोगिता में निर्णायकों की भूमिका प्रधानाचार्या,जयमाला भूत, राजेश्वरी चौधरी , रंगकर्मी कमल शर्मा “राही” गायिका वंदना गुप्ता ने निभाई कार्यक्रम का संचालना व्याख्याता मुकेश व्यास ने किया।

ट्रेंडिंग वीडियो