scriptपश्चिमी सीमा से अभिनंदन | Congratulations from the western border | Patrika News

पश्चिमी सीमा से अभिनंदन

locationबाड़मेरPublished: Mar 01, 2019 10:39:14 pm

ttps://www.patrika.com/barmer-news/

Congratulations from the western border

Congratulations from the western border

पश्चिमी सीमा से अभिनंदन

बाड़मेर.

विंग कमांडर अभिनंदन के भारत लौटने पर देश की पश्चिमी सीमा पर गर्व और गौरव नजर आया। बॉर्डर के गांव गडरारोड़ में सीमाक्षेत्र के लोगों ने कहा कि अभिनंदन को छोडऩा पाकिस्तान की मजबूरी है और वह डर गया है। कायराना हरकतों को अब पाक ने नहीं छोड़ा तो भारत अब उसे नहीं छोड़ेगा। गडरारोड़ कस्बे में रमेश चण्डक, रवि वासु, नंदलाल लोढ़ा, प्रकाश भूतड़ा सहित बाजार में एकत्रित हुए लोगों ने कहा कि भारत ने पुलवामा का करारा जवाब दिया तो पाकिस्तान केा औकात समझ में आई है। अभिनंदन पर हमें गौरव है, उन्होंने सीना तानकर पाकिस्तान में खड़ा रहकर जता दिया कि भारत के वीर सैनिकों में कितना दम है बडों के साथ बच्चों ने भी सरहद पर अभिनंदन की रिहाई पर खुशी जाहिर की। साथ ही गडरा के लडडू खिलाकर एक दूसरे का मुंह मिठा किया।वायुसेना के विंग कमांडर अभिनन्दन वर्धमान के पाकिस्तान से सकुशल भारत वापसी पर शुक्रवार को थार में युवाओं ने शहीद स्मारक पर घी के दीपक जलाकर एवं पटाखे फ ोड़कर खुशी का इजहार किया। इस मौके पर युवाओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा करवाया। इस दौरान प्रदीप राठी, प्रेमाराम भादू, भंवरलाल विश्नोई, रघुवीरसिंह तामलोर ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील की। कार्यक्रम में सद्दाम हुसैन, चम्पालाल जांगिड़, नरेन्द्रसिंह तामलोर, अचलाराम माली, भवानी गर्ग, गोकुल चौधरी, श्रवण गोरा, बांनाराम पंवार आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो