script

संविधान निर्माता दिवस पर निंबंध प्रतियोगिता का आयोजन

locationबाड़मेरPublished: Nov 26, 2018 05:52:48 pm

https://www.patrika.com/barmer-news/

Constitution organized Ninbnd Competition Day

Constitution organized Ninbnd Competition Day

संविधान निर्माता दिवस पर निंबंध प्रतियोगिता का आयोजन

बाड़मेर.बाबा साहेब डॉ. अम्बेडकर के आदेशों को अपने जीवन में अपनाएं तथा उनके सपनों के भारत का निर्माण करें। उक्त विचार मुख्य अतिथि, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी कालूराम ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउण्डेशन (अम्बेडकर पीठ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग), जयपुर द्वारा संविधान दिवस (26 नवम्बर, 2018)को राजकीय एम.बी.सी राजकीय महिला कॉलेज बाड़मेर में जिला मुख्यालय पर स्थित महाविद्यालयों के समस्त नियमित विद्यार्थियों हेतु संविधान निर्माण डॉ. भीमराव अम्बेडकर विषय पर निम्बन्ध प्रतियोगिता का आयोजन के दौरान व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. ललिता मेहता ने कहा कि डॉ. अम्बेडकर भारत के संविधान के निर्माता थे, इन्होंने सामाजिक न्याय के लिए सराहनीय कार्य किया। जिला नोडल अधिकारी डॉ. हुकमाराम सुथार ने बताया कि निबन्ध प्रतियोगिता में राजकीय महाविद्यालय बाड़मेर तथा एमबीसी राजकीय कन्या महाविद्यालय बाड़मेर के 103 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस अवसर पर देवाराम चैधरी, डॉ. मृणाली चैहान, मांगीलाल जैन, डायालाल सांखला,घनश्याम बीठू, पूराराम, गायत्री तंवर, सूरज प्रकाश, हरीश खत्री, लक्ष्मणसिंह तथा छात्रसंघ अध्यक्ष नेमी चैधरी इत्यादि उपस्थित रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो