scriptनिर्माण पूरा हुआ ही नहीं और तोड़ दिया खरंजा | Construction was not finished and broke Krnja | Patrika News

निर्माण पूरा हुआ ही नहीं और तोड़ दिया खरंजा

locationबाड़मेरPublished: Jul 08, 2019 10:29:51 am

https://www.patrika.com/barmer-news/

Construction was not finished and broke Krnja

Construction was not finished and broke Krnja

निर्माण पूरा हुआ ही नहीं और तोड़ दिया खरंजा

सिवाना. कस्बे के बस स्टैंड रोड पर ग्राम पंचायत की ओर से हाल ही में सड़क फुटपाथ पर बनाए सीमेंटेड ईंटों के खरंजे का कार्य पूर्ण होने से पहले ही जलदाय विभाग ने वॉल लगाने के नाम पर फुटपाथ के दोनों तरफ का खरंजा तोड़ दिया। पानी के वॉल लगाने के बाद टूटे खरंजे का पुन: निर्माण नही करवा टूटी हालत में छोड़ दिया। सड़क की पुन: मरम्मत नही करवाने से आमजन को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं खंरजा कार्य भी एक सप्ताह से बंद होने से दुकानदारों व आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। गौरतलब रहे कि बस स्टैंड सड़क के फुटपाथ पर खरंजा निर्माण कार्य लगभग गत दो माह से चल रहा है। पच्चीस फीसदी कार्य गत एक सप्ताह से अधूरा है।

ये भी पढ़े…

विनयकुशलमुनि का चातुर्मास नगर प्रवेश 11 को

बाड़मेर पत्रिका
जैन समुदाय के खरतरगच्छ गणाधीश विनयकुशलमुनि गणिवर्य का बाड़मेर में चार्तुमास नगर प्रवेश 11 जुलाई को होगा। श्री जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छ संघ चातुर्मास समिति अध्यक्ष प्रकाशचंद संखलेचा ने बताया कि इस दौरान विनयकुशलमुनि, नंदीशेण मुनि, विरागमुनि, बालमुनि भव्यमुनि, साध्वी विरतीयशाश्री, विनम्रयशाश्री का स्वागत गाजेबाजे व सामैया के साथ होगा। चातुर्मास समिति के सचिव रमेश पारख ने बताया कि गुरुदेव का 15 वर्ष बाद बाड़मेर आगमन पर स्वागत के लिए 36 तोरण द्वार व चर्तुविध संघ की अगुवानी में स्वागत होगा। उन्होने बताया कि इस दौरान जैन छात्रावास स्टेशन रोड से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कि शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आराधना भवन पहुंचेगी जहां पर प्रवचन सभा का आयोजन होगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो