scriptबाड़मेर के बॉर्डर तक पहुंचा कोरोना, गडरारोड में मिला मरीज, बढ़ी चिंता | Corona reaches the border of Barmer, patient found in Gadarod, increas | Patrika News

बाड़मेर के बॉर्डर तक पहुंचा कोरोना, गडरारोड में मिला मरीज, बढ़ी चिंता

locationबाड़मेरPublished: May 25, 2020 09:30:13 pm

Submitted by:

Dilip dave

गांवों में कोरोना का कहर,20 मई को अहमदाबाद से पहुंचा मरीज गडरारोड, २३ को लिया था सैम्पल, रिपोर्ट आई पॉजिटिव दहशत में लोग

बाड़मेर के बॉर्डर तक पहुंचा कोरोना, गडरारोड में मिला मरीज, बढ़ी चिंता

बाड़मेर के बॉर्डर तक पहुंचा कोरोना, गडरारोड में मिला मरीज, बढ़ी चिंता

बाड़मेर . कोरोना का कहर अब सीमावर्ती बाड़मेर जिले के पाक से लगती सीमा के गडरारोड कस्बे में भी पहुंच गया है। यहां अहमदाबाद से आए एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आते ही चिकित्सा महकमा सक्रिय हो गया, वहीं यह खबर आग की तरह क्षेत्र में फैलते ही लोगों को कोरोना फैलने की चिंता सताने लग गई। लोग एक-दूसरे से जानकारी लेने के साथ ही घरों में रहने की हिदायत भी देते दिखे। वहीं, पॉजिटिव युवक को चिकित्सा विभाग की टीम बाड़मेर के क्वारेंटीन सेंटर लेकर रवाना हुई। कोरोना लॉकडाउन के बीच प्रवासी लोगों का बाड़मेर आने के साथ ही कोरोना के आंकड़े बढऩे लगे हैं। सोमवार को कोरोना जांच रिपोर्ट में गडरारोड व गागरिया गांव में एक-एक कोरोना पॉजिटिव केस मिला। गडरारोड में जैसे ही कोरोना की जानकारी मिली लोग चिंतित हो गए। वहीं, बॉर्डर के गांवों तक कोरोना पहुंचने से गांव-गांव चिंता बढ़ गई है। सोमवार को लोगों को सोशल मीडिया के मार्फत जानकारी मिली कि गडरारोड में एक कोरोना संक्रमित है तो वे पता करने में लग गए कि कौन है। वहीं, चिकित्सा विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि गडरारोड से जो सौ नमूने भेजे गए थे, उनमें से एक की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कमलेश चौधरी बाड़मेर से गडरारोड पहुंचे और पॉजिटिव युवक के घर गए। उन्होंने उससे ट्रैवल हिस्ट्री लेते हुए बाड़मेर रैफर किया। वहीं, गागरिया गांव में भी एक जना पॉजिटिव मिला है। अहमदाबाद से आया था युवक- कोरोना पॉजिटिव युवक २० मई को अहमदाबाद से आया था। युवक २१ मई को गडरारोड पहुंचा। जानकारी के अनुसार वह गैस टंकी आपूर्ति करने वाली लोडिंग टैक्सी में बैठकर गडरारोड आया था, उसके साथ चौहटन क्षेत्र के बावड़ी गांव का एक जना और भी था। अब चिकित्सा विभाग उसका भी पता करने में जुटा हुआ है। जीआरसीए- गडरारोड में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पहुंची चिकित्सा टीम।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो