बाड़मेर

बाड़मेर : कोरोना वैक्सीन स्टोरेज की तैयारियां, सेंटर में देखी व्यवस्थाएं

-प्रशासन व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने किया निरीक्षणवैक्सीन आने को लेकर तैयारियां तेज

बाड़मेरDec 01, 2020 / 08:12 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर : कोरोना वैक्सीन स्टोरेज की तैयारियां, सेंटर में देखी व्यवस्थाएं

बाड़मेर. कोरोना वैक्सीन के स्टोरेज को लेकर तैयारियां बड़े स्तर पर मंगलवार से शुरू हो गई है। वैक्सीन को बाड़मेर लाने पर यहां पर कहां पर सुरक्षित भंडारण को लेकर प्रशासनिक व चिकित्सा विभाग अधिकारियों ने डिस्ट्रिक्ट वैक्सीन सेंटर का निरीक्षण किया।
सरकार से सोमवार को मिले निर्देर्शों के बाद चिकित्सा विभाग ने वैक्सीन आने को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। इसके बाद मंगलवार को दानजी की हौदी स्थिति डीवीसी का अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बिश्नोई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीत मोहिंदर सिंह, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. पंकज सुथार ने जिला वैक्सीन स्टोर का अवलोकन किया।
भंडारण, डीप फ्रीजर की ली जानकारी
अधिकारियों ने डीवीसी पर निरीक्षण के दौरान वैक्सीन स्टोर में भंडारण क्षमता, आईएलआर व डीप फ्रीजर व टीकाकर्मियों के बारे में चर्चा की। उन्होंने यहां पर पहले की व्यवस्थाओं के साथ और क्या सुविधाएं बढ़ानी होगी, इस पर भी बातचीत की।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.