scriptसोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी, 21 लोगों पर कार्रवाई, 2500 रुपए का जुर्माना | covid guideline | Patrika News

सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी, 21 लोगों पर कार्रवाई, 2500 रुपए का जुर्माना

locationबाड़मेरPublished: Apr 02, 2021 09:49:45 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखने पर 20 के खिलाफ कार्रवाई-मास्क नहीं पहना तो एक को देना पड़े जुर्माना के 500 रुपए

सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी, 21 लोगों पर कार्रवाई, 2500 रुपए का जुर्माना

सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रखी, 21 लोगों पर कार्रवाई, 2500 रुपए का जुर्माना

बाड़मेर. संक्रमण की रोकथाम को लेकर प्रशासन अब अलर्ट मोड पर आ गया है। बाड़मेर शहर में तहसीलदार ने शुक्रवार को सोशल डिस्टेंस नियम का पालन नहीं करन पर 20 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 2000 रुपए का जुर्माना वसूल किया। वहीं एक व्यक्ति के मास्क नहीं होने पर 500 रुपए का जुर्माना किया।
बाड़मेर तहसीलदार प्रेमसिंह माचरा ने अहिंसा सर्कल व आसपास के क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए लोगों को हिदायत दी कि मास्क पहनना अनिवार्य है। साथ ही सोशल डिस्टेसिंग के नियम का पालन जरूरी है। नियम तोडऩे वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूल किया जाएगा।
कार्रवाई जारी रहेगी
तहसीलदार ने अपील करते हुए कहा कि मास्क पहनना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो सोशल डिस्टेङ्क्षसग नहीं रख रहे हैं और मास्क की अनिवार्यर्ता का पालन नहीं करते हैं।
मास्क नहीं तो 500 का जुर्माना
बिना मास्क बाहर निकलने पर 500 रुपए का जुर्माना वसूल किया जा रहा है। वहीं सोशल डिस्टेसिंग नहीं रखने पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया जा रहा है। पुलिस के साथ अब प्रशासनिक अधिकारी भी जुर्माना वसूल कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो