scriptकोयले पर संक्रमण का साया, ग्रामीणों में डर का माहौल | covid infection on coal sondi | Patrika News
बाड़मेर

कोयले पर संक्रमण का साया, ग्रामीणों में डर का माहौल

– सोनड़ी माइंस से जुड़े एक व्यापारी की हो चुकी है मौत, क्षेत्र में जीरो मोबलिटी घोषित, फिर भी कोयले का परिवहन जारी, स्थानीय व्यापारियों में डर, बाहर से आ रहे प्रतिदिन सैकड़ो वाहन, सोनड़ी गांव में 4 जनों हो चुकी है मौत

बाड़मेरMay 14, 2021 / 08:00 pm

भवानी सिंह

Barmer news

barmer news

बाड़मेर. कोरोना महामारी बाड़मेर शहरी क्षेत्र के साथ ही अब ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण तेजी से फेल रहा है। गांवों में लगातार मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। बिशाला क्षेत्र के सोनड़ी गांव में लगातार हुई तीन मौत के बाद ग्रामीणों में दहशत में है, ग्रामीणों को अंदेशा है कि सोनड़ी में स्थापित कोयले की माइंस पर प्रतिदिन सैकड़ों बाहरी लोगों के आवगमन के चलते कोरोना संक्रमण तेजी से फैला है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों का आरोप है कि सोनड़ी माइंस में आने-जाने वाले बाहरी लोगों की वजह से गांव में संक्रमण तेजी से फैला है।

राजस्थान स्टेट माइंस एंड मिनरल्स लिमिटेड (आरएसएमएमएल) की ओर से सोनड़ी गांव में कोयले की माइंस का संचालन किया जा रहा है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों में कोयले की लोंडिग हो रही है। कोयले से जुड़े वाहन अन्य राज्यों से यहां पहुंच रहे है, लेकिन किसी भी चालक के पास आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट नहीं होती है, ऐसी स्थिति में यहां माइंस में संक्रमण फैलने का अंदेशा है। साथ ही माइंस पर गांव के मजदूर भी कार्य कर रहे है। यहां कोरोना संक्रमण के चलते एक कोयले व्यापारी की मौत भी हो चुकी है। सोनड़ी में जीरो मोबिलिटी सोनड़ी गांव में 4 जनों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है। साथ ही पांच लोग अस्पताल में भर्ती है। इसके अलावा करीब 30 केस गांव में एक्टिव है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन ने गांव में जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है।

– ग्रामीणों को खतरा
सोनड़ी माइंस पर कोयले का उत्पदान शुरू है। यहां सैकड़ो वाहन बाहरी आ रहे है। उनके पास कोई जांच रिपोर्ट नहीं होती है। ऐसी स्थिति में गांव में संक्रमण फैल रहा है। इसको लेकर एसडीएम बाड़मेर को पत्र भी लिखा है। इसका समाधान करवाया जाएं। – दलपतसिंह, सरपंच, ग्राम पंचायत, सोनड़ी

Hindi News / Barmer / कोयले पर संक्रमण का साया, ग्रामीणों में डर का माहौल

ट्रेंडिंग वीडियो