scriptकोरोना: बाड़मेर में 302 डिस्चार्ज, 265 नए केस, पॉजिटिविटी रेट में आई कमी | covid positive barmer | Patrika News

कोरोना: बाड़मेर में 302 डिस्चार्ज, 265 नए केस, पॉजिटिविटी रेट में आई कमी

locationबाड़मेरPublished: May 13, 2021 09:27:20 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-कोविड संक्रमित एक व्यक्ति की मौत-स्वस्थ होने के बाद 302 को किया डिस्चार्ज-पॉजिटिविटी रेट में आई कमी

कोरोना: बाड़मेर में 302 डिस्चार्ज, 265 नए केस

कोरोना: बाड़मेर में 302 डिस्चार्ज, 265 नए केस

बाड़मेर. कोविड संक्रमण का कहर जिले में गुरुवार को कुछ कम हुआ है। लेकिन अस्पताल भरे हुए हैं और जिल में अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए कोविड केयर सेंटर में भी संक्रमितों के भर्ती होने का सिलसिला जारी है। अधिक संक्रमण वाले ब्लॉक में सेंटर्स पर बड़ी संख्या में मरीज उपचार ले रहे हैं।
जिले में 265 नए संक्रमित मिले और 1 व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं 302 लोग स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए। वहीं अस्पताल की इमरजेंसी में अभी भी एक बेड पर दो से तीन संक्रमित भर्ती है। संक्रमण की गंभीरता में कोई कमी नहीं है।
जिले में कहां कितने संक्रमित भर्ती
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एल बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार को राजकीय अस्पताल बाड़मेर में 470, राजकीय अस्पताल बालोतरा में 85, जिले के विभिन्न 16 कोविड कंसल्टेशन सेंटर में 166 मरीज भर्ती है एवं 78 कोविड मरीज ऑक्सीजन पर है, जिले के निजी अस्पताल में 41 मरीज भर्ती है। जिले में अब तक 192 लोगों की मौत हुई है। एचआरसीटी जांच में स्कोर वाले 356 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बाड़मेर एवं 71 संदिग्ध कोविड मरीज राजकीय अस्पताल बालोतरा में भर्ती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो