scriptबाड़मेर में मिला कोरोना का एक नया केस, 14 दिनों में 7 नए संक्रमित | covid positive case | Patrika News

बाड़मेर में मिला कोरोना का एक नया केस, 14 दिनों में 7 नए संक्रमित

locationबाड़मेरPublished: Sep 14, 2021 10:20:26 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

-सितम्बर में मिल चुके 7 नए मामले-सभी होम आइसोलेशन में है संक्रमित

बाड़मेर में मिला कोरोना का एक नया केस,  14 दिनों में 7 नए संक्रमित

बाड़मेर में मिला कोरोना का एक नया केस, 14 दिनों में 7 नए संक्रमित

बाड़मेर. जिले में कोविड के केस मिलने का सिलसिला जारी है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज से जारी रिपोर्ट में एक व्यक्ति पॉजिटिव आया है। कुल 265 नमूनों की जांच की गई थी।
कोविड का नया मामले आने के साथ ही एक्टिव केस की संख्या 7 हो गई है। वहीं कुल पॉजिटिव का आंकड़ा अब 16008 पर पहुंच चुका है। राहत की बात यह है कि अभी सभी पॉजिटिव को होम आइसोलेशन पर रखा हुआ है और उपचार दिया जा रहा है।
एचआरसीटी के 4 मरीज भर्ती
सीएमएचओ की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को बाड़मेर जिला अस्पताल में कुल 4 मरीज एचआरसीटी के भर्ती है। इनके फेंफड़ों में संक्रमण है। हालांकि ये मरीज कोविड पॉजिटिव नहीं है। अस्पताल में इनको आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया हुआ है।
इस माह सात नए केस मिले
सितम्बर महीने के 14 दिनों में कुल 7 नए केस आ चुके हैं। औसत देखा जाए तो हर दूसरे दिन एक पॉजिटिव मिला है। सभी केस अब तक एक्टिव है। होम आइसोलेशन के दौरान सभी को सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखने का कहा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो