बाड़मेर

बाड़मेर में 249 दिन बाद रेकार्ड 458 पॉजिटिव, 12 मई 2021 को दूसरी लहर में सबसे अधिक मिले थे 536 संक्रमित

-संक्रमण दर पहुंची 36.64 प्रतिशत तक पहुंची-एक्टिव केस 2006 हो गए-होम आइसोलेशन में 2000 संक्रमित

बाड़मेरJan 16, 2022 / 09:52 pm

Mahendra Trivedi

बाड़मेर में 249 दिन बाद रेकार्ड 458 पॉजिटिव, 12 मई 2021 को दूसरी लहर में सबसे अधिक मिले थे 536 संक्रमित

बाड़मेर. कोविड का कहर थार में बढ़कर दूसरी लहर में मई के मुकाबले तक पहुंच चुका है। साल 2021 में 6 मई को 505 संक्रमित मिले थे, यह दूसरी लहर का सबसे बड़ा संक्रमितों का आंकड़ा था, ठीक उसी तरह साल 2022 में थर्ड वेव की शुरूआत में ही 16 जनवरी को 458 पॉजिटिव सामने आए हैं। नियमों की अनदेखी भारी पड़ती जा रही है। कोविड से पीडि़तों की संख्या बढ़कर 2006 पहुंच गई है, यह एक्टिव केस की संख्या है। पहली लहर में एक साथ इतने मरीज कभी नहीं आए थे।
कोरोना की तीसरी लहर में वायरस का प्रहार घातक नहीं है, लेकिन इसकी फैलने की रफ्तार दोनों लहरों की तुलना में 12-18 गुना ज्यादा तक नजर आ रही है। अब स्थिति यह हो रही है कि प्रत्येक तीसरा-चौथा नमूना पॉजिटिव मिल रहा है। तेजी से बढ़ता संक्रमण से ग्रस्त लोग बुखार से पीडि़त हो रहे हैं।
कोविड का बुखार उड़ा रहा लोगों की नींद
कोरोना से पीडि़त एक्टिव केस के मामले अधिकांश घरों में ही है। लेकिन लगातार बुखार रहने से नींद में बाधा बन रहा है। शरीर का दर्द चार-पांच दिनों तक बने रहने से कमजोरी घर कर रही है। हालांकि सांस की तकलीफ की स्थिति नहीं आ रही है। लेकिन अब परिवार के एक व्यक्ति के चपेट में आने के बाद आसपास में रहने वाले भी संक्रमित होने से मुश्किल बढ़ती जा रही है। बुखार के रोगी हर घर में हो चुके हैं।
पहली-दूसरी में बचे तीसरी में संक्रमित
बाड़मेर में जिला स्तर के अधिकांश अधिकारी पहली और दूसरी कोविड लहर में भी बचे रहे थे। लेकिन तीसरी लहर से बच नहीं पाए और संक्रमित हो रहे हैं। हालांकि एसिंप्टोमेटिक है, लेकिन संक्रमित होने के कारण प्रशासनिक कामकाज को लेकर दिक्कतें जरूर आ रही है। कई अधिकारी संक्रमण की चपेट में है। कई अधिकारी इससे भी अनजान है कि इस बार क्वारंटीन का पीरियड कितने दिन का होगा।
कहां मिले नए संक्रमित
बायतु 14, बालोतरा 44, बाड़मेर 29, चौहटन 3 धोरीमन्ना से 20, बालोतरा पीएमओ 99, शिव 2, सिणधरी 41, बाड़मेर पीएमओ के 206 संक्रमित मरीज सामने आए। सबसे अधिक बाड़मेर पीएमओ में मिल रहे हैं। वहीं जिले में कुल 6 संक्रमित बाड़मेर-बालोतरा अस्पताल में भर्ती हैं।
पॉजिटिविटी रेट ऐतिहासिक
महामारी के दौर में संक्रमण की दर जिले में अब तक की सबसे अधिक रविवार को रही। कुल 1250 नमूनों की जांच की गई। जिसमें 458 केस संक्रमित मिले। संक्रमण दर 36.64 रही। तीसरी लहर में संक्रमण की दर ने सारे रेकार्ड ध्वस्त कर दिए।
45 को डिस्चार्ज किया, 6 भर्ती
जिले में रविवार को 45 संक्रमितों को डिस्चार्ज किया गया। जिले के बाड़मेर में 5 तथा बालोतरा के अस्पताल में 1 संक्रमित भर्ती है।
डॉ. बीएल विश्नोई सीएमएचओ बाड़मेर

Home / Barmer / बाड़मेर में 249 दिन बाद रेकार्ड 458 पॉजिटिव, 12 मई 2021 को दूसरी लहर में सबसे अधिक मिले थे 536 संक्रमित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.