कम प्रगति और बैठक में नहीं आने वाले अधिकारियों को मिलेगी चार्जशीट
-कई अधिकारियों के बैठक में नहीं आने पर कलक्टर ने जताई नाराजगी

-कई अधिकारियों के बैठक में नहीं आने पर कलक्टर ने जताई नाराजगी
बाड़मेर. लक्ष्य प्राप्ति के लिए विभागीय अधिकारी प्रभावी कार्य योजना बनाएं। जिला कलक्टर ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन संबंधित बैठक में विभागीय लक्ष्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए यह बात कही।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों को अब तक लक्ष्य आवंटित नहीं हुए है, वे पिछले वर्ष के मुकाबले दस फ ीसदी अधिक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागवार आवंटित लक्ष्यों तथा अब तक प्राप्त प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने धीमी प्रगति एवं बैठक में अनुपस्थित रहने पर कृषि, श्रम विभाग, आईटीआई एवं जिला उद्योग के अधिकारियों को चार्जशीट देने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारियों को श्रमिकों से संबंधित प्रकरणों में बकाया भुगतान प्राथमिकता से जारी करने के लिए कहा। वे पिछले वर्ष के मुकाबले दस फ ीसदी अधिक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी प्राप्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागवार आवंटित लक्ष्यों तथा अब तक प्राप्त प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एमएल नेहरा एवं मुख्य आयोजना अधिकारी ताराचंद चौहान ने विभागीय लक्ष्यों एवं अब तक की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जिला रसद अधिकारी जीतेन्द्रसिंह नरूका, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कमलेश चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
और इधर...
इ-मित्र संचालकों की बैठक आयोजित
सिवाना. कस्बे तहसील कार्यालय सभागार में सोमवार को सिवाना तहसील क्षेत्र के इ-मित्र कियोस्क संचालकों की बैठक तहसीलदार कालूराम कुम्हार की अध्यक्षता में हुई। तहसीलदार कुम्हार एवं विकास अधिकारी रामअवतार शर्मा ने उपस्थित इ-मित्र कियोस्क संचालकों को आवेदन पत्र भरने संबंधी जानकारी दी।
महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधित बैठक
बाड़मेर. महिलाओं पर अत्याचार निवारण संबंधित त्रैमासिक बैठक 26 जुलाई को दोपहर 3 बजे होगी।
बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक सूचनाओं के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Barmer News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज