चार महीनों में फर्जी तरीके से एटीएम से निकाले थे 74 लाख 95 हजार रुपए, गैंग का सरगना गिरफ्तार
बाड़मेरPublished: Aug 26, 2023 12:15:06 pm
चर्चित रहा था मामला : बाड़मेर में एसबीआई के अलग-अलग एटीएम से निकाली गई थी राशि
-पुलिस टीम ने हजारों खाते खंगाले और हरियाणा से पकड़ा गैंग का सरगना


चार महीनों में फर्जी तरीके से एटीएम से निकाले थे 74 लाख 95 हजार रुपए, गैंग का सरगना गिरफ्तार
एसबीआई बैंक के अलग-अलग एटीएम से फर्जी तरीके से करीब 75 लाख रुपए निकालते के चर्चित मामले की तह तक पहुंचते हुए पुलिस ने हरियाणा निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी गैंग का सरगना भी है। कोतवाली पुलिस का यह मामला ढाई साल पहले का है।