scriptचक्रवात के असर से बारिश, बाड़मेर में 15.2 एमएम बरसा पानी | cyclone effect in barmer | Patrika News

चक्रवात के असर से बारिश, बाड़मेर में 15.2 एमएम बरसा पानी

locationबाड़मेरPublished: May 19, 2021 09:21:53 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

बाड़मेर में बरसात के बाद गर्मी से निजात
दिन में चली तेज हवा

चक्रवात के असर से बारिश, बाड़मेर में 15.2 एमएम बरसा पानी,चक्रवात के असर से बारिश, बाड़मेर में 15.2 एमएम बरसा पानी,चक्रवात के असर से बारिश, बाड़मेर में 15.2 एमएम बरसा पानी,चक्रवात के असर से बारिश, बाड़मेर में 15.2 एमएम बरसा पानी

चक्रवात के असर से बारिश, बाड़मेर में 15.2 एमएम बरसा पानी,चक्रवात के असर से बारिश, बाड़मेर में 15.2 एमएम बरसा पानी,चक्रवात के असर से बारिश, बाड़मेर में 15.2 एमएम बरसा पानी,चक्रवात के असर से बारिश, बाड़मेर में 15.2 एमएम बरसा पानी

बाड़मेर. चक्रवात का मामूली असर थार को गर्मी से राहत दे गया। मंगलवार देर रात को जमकर बरसे बादलों से सड़कों पर पानी बह निकला। वहीं बुधवार सुबह मौसम बिल्कुल साफ हो गया और धूप निकल गई। हालांकि तापमान में गिरावट से गर्मी का असर कम हो गया। बाड़मेर में अधिकतम तापमान 33.8 व न्यूनतम 21.7 डिग्री दर्ज किया गया।
बाड़मेर शहर में मंगलवार मध्य रात्रि के बाद तेज बरसात का सिलसिला शुरू हुआ जो करीब 3 घंटे से अधिक चला। इसके बाद भी रिमझिम बारिश चलती रही। बुधवार सुबह 8.30 बजे तक 15.2 एमएम बाड़मेर शहर में रेकार्ड की गई।
सामान्य से काफी नीचे आया तापमान
चक्रवात के असर के चलते हुई बारिश से बाड़मेर में रात-दिन का पारा सामान्य से नीेचे आ गया। अधिकतम 8 व न्यूनतम 5 डिग्री सामान्य से कम रहा। बारिश के बाद दिन में तेज हवा चलती रही। हालांकि धूप निकली, लेकिन हवा काफी ठंडी होने से धूप का अहसास नहीं हुआ। लेकिन मंगलवार के मुकाबले बुधवार को अधिकतम तापमान में 5 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
साफ रहेगा आसमान
मौसम विभाग ने बाड़मेर में गुरुवार को मौसम साफ रहने की संभावना जताई है। हवा का असर दो-तीन दिन बना रहेगा। इसलिए पारा एकदम से नहीं बढ़ेगा। दिन और रात में गर्मी से दो दिनों तक राहत मिली रह सकती है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो