scriptबेटियां किसी से कम नहीं ,मेहनत कर आगे बढे – साक्षी मलिक | Daughters not less than anyone Work hard and go ahead - Sakshi Malik | Patrika News

बेटियां किसी से कम नहीं ,मेहनत कर आगे बढे – साक्षी मलिक

locationबाड़मेरPublished: Jan 31, 2018 03:43:32 pm

Submitted by:

Moola Ram

एबीवीपी के अभ्युदय का समापन

 Sakshi Malik,abvp program

Daughters not less than anyone Work hard and go ahead – Sakshi Malik

बाड़मेर.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित युवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन समारोह सोमवार शाम हाई स्कूल मैदान में साध्वी सत्यसिद्धा गिरी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम संयोजक मुल्तानसिंह महाबार ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि ओलंपिक पदक विजेता महिला पहलवान साक्षी मलिक ने एबीवीपी के ऐसे आयोजन प्रतिभाओं को एकमंच पर लाने के लिए अच्छा प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि बेटियां किसी से कम नहीं है। सपने को मन में ठान कर मुश्किलों का डटकर मुकाबला करें। विशिष्ट अतिथि केयर्न मैनेजर अय्योध्या प्रसाद गौड़ ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के मुद्दो को लेकर हमेशा संघर्षरत है। रामसिंह बोथिया, रेल्वे के चीफ इंजीनीयर एनआर चौधरी, मुख्य वक्ता प्रांत अध्यक्ष विजेन्द्र गोदारा सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस मौके पर कलाकार जसूखां व फकीरा खेता गु्रप बिशाला एवं मंजू गोस्वामी ने प्रस्तुती दी। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों का सम्मान हुआ। इस मौके पर विधायक तरूणराय कागा, पार्षद दिलीप पालीवाल, छात्रसंघ अध्यक्ष गजेन्द्रसिंह गोरडिय़ा, तनुजा चारण, प्रवीणसिंह मिठड़ी, विजयसिंह तारातरा, संगठन मंत्री अमन गोयल, गिरधारीराम सेजु, नगर अध्यक्ष भगवान बारूपाल, पावृती जागिड़, पूरसिंह राठौड़, डॉ. आदर्श किशोर, मुल्तानसिंह सहित कई एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि केयर्न मैनेजर अय्योध्या प्रसाद गौड़ ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शिक्षा के मुद्दो को लेकर हमेशा संघर्षरत है। रामसिंह बोथिया, रेल्वे के चीफ इंजीनीयर एनआर चौधरी, मुख्य वक्ता प्रांत अध्यक्ष विजेन्द्र गोदारा सहित अन्य वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस मौके पर कलाकार जसूखां व फकीरा खेता गु्रप बिशाला एवं मंजू गोस्वामी ने प्रस्तुती दी। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों का सम्मान हुआ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित युवा पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का समापन समारोह सोमवार शाम हाई स्कूल मैदान में साध्वी सत्यसिद्धा गिरी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कलाकार जसूखां व फकीरा खेता गु्रप बिशाला एवं मंजू गोस्वामी ने प्रस्तुती दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो