scriptआग में ढाणी जली, सामान राख,जानिए पूरी खबर | Dhani burnt in the fire Luggage ash | Patrika News

आग में ढाणी जली, सामान राख,जानिए पूरी खबर

locationबाड़मेरPublished: Jan 15, 2018 10:42:59 am

– अलग-अलग स्थानों पर लगी आग

Dhani burnt , fire

Dhani burnt in the fire Luggage ash

बाटाडू. लुनाडा क्षेत्र की ढाणी मे रविवार अपराह्न अचानक लगी आग से ढाणी जलकर राख हो गई। जानकारी के अनुसार तगाराम ने बताया की आईदान राम पुत्र पुरखाराम जाट निवासी साईयां का तला लुनाडा की ढाणी में अचानक आग लग गई। इस दौरान आईदान राम ढाणी से दूर जमाल नाडा पर मनरेगा के कार्य पर मजदूरी करने गया था। घर में अचानक आग देख कर पास मे खेल रहे मासूमों के चिल्लाने पर पड़ोसियों व मनरेगा श्रमिकों ने अपने स्तर पर आग बुझाने के प्रयास किए। बाटाडू कस्बे से पानी के टैंकर मंगवा कर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ढाणी व घरेलू सामान जल कर नष्ट हो गया। सूचना पर लुनाडा सरपंच नगाराम पंवार, पटवारी व पुलिस चौकी प्रभारी ने घटना स्थल पहुंच कर मौका रिपोर्ट तैयार की।
आग में जला चारा
शिव. क्षेत्र के झांफली कला ग्राम पंचायत के खोखरों की ढाणी में अचानक लगी आग से चारा जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार खोखरों की ढाणी निवासी चणनसिंह की ढाणी के पास रखे चारे में अचानक आग लगने पर लोगों ने पानी तथा रेत से आग पर काबू पाया। तब तक काफी चारा जल चुका था।
रोहिड़ी. गांव में स्थित एक रहवासी ढाणी में रविवार को अचानक आग लग गई। ढाणी में बने झोंपे जलकर राख हो गए।जानकारी अनुसार मेवसिंह पुत्र प्रागसिंह के रहवासी ढाणी में अचानक आग लग गई। आग की लपटें देखकर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों ने रेत व पानी डाल कर आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा टल गया। ढाणी जलने से घरेलू सामान जल कर राख हो गया।
इस तरह शहर के अलग अलग इलाकों से आगजनी की घटनाए सामने आ रही है। इन तीन जगहों के अलावा रविवार को शहर की सबसे ऊँची सात मंजिला इमारत में भी अचानक आग लग गई थी। जिसमे करीब 150 लोग फंस गए थे लेकिन समय रहते उन्हें सुरक्षित बहार निकाल दिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो