लोग हतोत्साहित नजर आएl आमजन ने राजस्थान पत्रिका के जिला बनाओ अभियान वह पचपदरा विधायक मदन प्रजापत के इसे लेकर विधानसभा में प्रश्न नहीं उठाने वह जूते नहीं पहने के संकल्प की सराहना कीl उन्होंने कहा की पैरवी अच्छी तरह से की गईl बालोतरा जिला बनने को लेकर हर मापदंड रखता हैl इस पर इसे जिला बनाना चाहिए थाl लेकिन अभी भी उनकी उम्मीद खत्म नहीं हुई हैl विश्वास है कि प्रदेश सरकार क्षेत्रवासियों की मांग पर कुछ समय बाद बालोतरा का जिला बनाएगीl
बजट में बालोतरा को जिला बनने को लेकर बहुत उत्साहित थाl पूरा विश्वास था कि सरकार इसे जिला घोषित करेगीl जिला नहीं बनाने से बहुत अधिक निराश हूंl-तारा राम जाटबजट को लेकर बहुत बड़ी उम्मीद थीl बालोतरा को जिला बनाने सहित बालोतरा में नया पुलिस थाना खोलने सहित कई प्रमुख मांगी थीl लेकिन निराशा ही हाथ लगीl अभी भी समय है सरकार इन्हें शीघ्र पूरा करेंl- ईश्वर सिंह जसोल
बालोतरा वह क्षेत्र के लोग 40 से अधिक वर्षों से जिला बनाने की मांग कर रहे हैंl राजस्थान पत्रिका के अभियान से इस मांग को और अधिक मजबूती मिली थीl लेकिन बजट में घोषणा नहीं करने से आमजन निराशा हैl सरकार जनहित में शीघ्र जिला बनाएंl- अभिषेक जैन, उधमी
बजट बहुत ही निराशाजनक हैl क्षेत्र के विकास के लिए सबसे बड़ी जिला बनाने की घोषणा इंतजार बनकर ही रह गईl बीते बजट में भी सरकार ने कई घोषणा की थीl जो आज भी अधूरी हैl- गोविंद सिंह राजपुरोहित कालूडी भाजपा नेता
बजट से बहुत अधिक उम्मीद थीl सरकार नगर व क्षेत्र के लोगों की भावना का सम्मान करते हुए इसे जिला बनाएगीl लेकिन निराशा हाथ लगीl सरकार क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग को शीघ्र पूरा करेंl- रमेश माली अधिवक्ता
बजट संतुलित हैl इसमें किसानों का विशेष ध्यान रखा गया हैl हर वर्ग के लिए भी कुछ ना कुछ हैl लेकिन बालोतरा को जिला नहीं बनाने की घोषणा से बहुत अधिक निराश हैंl लाखों लोगों की परेशानियों को समझते हुए सरकार बालोतरा को जिला बनाएंl- उमरदीन मैहर सामाजिक कार्यकर्ता
बजट बहुत ही अच्छा हैl इसमें विकास कार्यों के साथ गरीब श्रमिक किसान युवा उद्यमी कर्मचारी हर वर्ग का ध्यान रखा गया हैl इससे महंगाई कम होने से आमजन को राहत मिलेगीl- नरेश जैन कांग्रेस जिला कोषाध्यक्ष
बजट असंतुलित रहा, बालोतरा की सबसे बड़ी मांग थी की बालोतरा को जिला बनाया जाए, लेकिन बजट सत्र मे बालोतरा जिला नहीं बनने से बालोतरा सहित आसपास जनता को निराशा हाथ लगी - श्यामसिंह राठौड़, मेवानगर
बजट संतुलित है, बालोतरा आसपास जनता व पचपदरा विधानसभा क्षेत्र की जनता को बालोतरा जिला की आस थी, लेकिन बजट घोषणा के साथ ही जनता के हाथ केवल निराशा हाथ लगी -अमित सिंह राठौड़, पूर्व भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष