scriptलोक परिवहन व रोडवेज कर्मियों के बीच कहासुनी, लोहे के सरिए से किया वार, तड़पता रहा घायल चालक | dispute between lok pariwahan and roadways workers in Barmer | Patrika News

लोक परिवहन व रोडवेज कर्मियों के बीच कहासुनी, लोहे के सरिए से किया वार, तड़पता रहा घायल चालक

locationबाड़मेरPublished: Oct 13, 2018 06:19:47 pm

Submitted by:

Nidhi Mishra

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

dispute between lok pariwahan and roadways workers in Barmer

dispute between lok pariwahan and roadways workers in Barmer

बाड़मेर। बाड़मेर शहर के सिणधरी चौराहा स्थित रोडवेज की बुकिंग खिड़की के पास शनिवार दोपहर लोक परिवहन बस के सवारी लेने के मामले में रोडवेज कर्मी व लोकपरिवहन चालक के साथ आपसी कहासुनी हुई। इससे गुस्साए लोक परिवहन बस चालक ने रोडवेज के कार्मिक पर लोहे के सरिए से हमला कर दिया। जिससे रोडवेज चालक देराजराम जाट गश खाकर नीचे गिर गया। इस दौरान अन्य कर्मचारियों ने लोक परिवहन की बस को रोक दिया। मौका पाकर लोक परिवहन के चालक परिचालक मौके से भाग गए। इस दौरान घायल के नाक व सिर से खून बहने लगा। लगभग आधा घंटे तक चालक सड़क पर तड़पता रहा। इसके बाद पुलिस ने घायल को राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया।
रास्ता हुआ जाम, यात्री हुए परेशान
घटना के दौरान रोडवेज की कई बसें बस स्टैंड पर रूक गईं। इससे बसों में बैठे यात्रियों को परेशानी हुई। इसके बाद पुलिस ने रास्ता खुलवाया। वहीं लोक परिवहन की बस को सीज कर लिया गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो