script101 परिवारों को रसद सामग्री वितरित की | Distributed logistics materials to 101 families | Patrika News

101 परिवारों को रसद सामग्री वितरित की

locationबाड़मेरPublished: Apr 06, 2020 11:59:31 pm

Submitted by:

Moola Ram

आंटा गांव में शनिवार को जरूरतमंदों 101 परिवारों को 21 दिन की रसद सामग्री का वितरण

Distributed logistics materials to 101 families

Distributed logistics materials to 101 families

बाड़मेर. ग्राम पंचायत सियानी के आंटा गांव में शनिवार को जरूरतमंदों 101 परिवारों को 21 दिन की रसद सामग्री का वितरण महंत आनंद पुरी महाराज के सानिध्य में किया गया।

देवासी समाज व्यापार संघ जिलाध्यक्ष भैरा राम देवासी ने बताया कि युवा उद्यमी उका राम शिवजी राम राईका परिवार की ओर से रसद सामग्री के साथ कबूतरों के लिए बाजरी, गोशाला में पशु आहार के लिए 11000 रूपए का सहयोग प्रदान किया।
चौहटन. कस्बे के पूर्व सरपंच रूपसिंह राठौड़ के सानिध्य में उनके पुत्र शिव प्रताप सिंह राठौड़ ने युवाओं की टीम बना कर जरूरतमंदो की मदद का बीड़ा उठाया है । इस दौरान प्रतिदिन 400 परिवारों को भोजन के पैकेट वितरित किए जा रहे है।
साथ ही ग्रामीणों को सोशल डिस्टेंस व सैनेटाइज के बारे में जानकारी दे रहे है। टीम में रतन लौहार, गौतम जीनगर, भैरा राम राईका, मरियम खान, कमला राम मेघवाल, गौतम जीनगर, रामा राम लौहार, मोहन लाल आदि शामिल है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो