scriptजिला स्तरीय शिक्षक समारोह : विधायक बोले – शिक्षक राष्ट्र का भाग्य निर्माता | district level teacher function | Patrika News

जिला स्तरीय शिक्षक समारोह : विधायक बोले – शिक्षक राष्ट्र का भाग्य निर्माता

locationबाड़मेरPublished: Nov 16, 2021 09:26:12 pm

– जिला स्तरीय शिक्षक समारोह का आयोजन

district level teacher function

district level teacher function

बाड़मेर
शिक्षक राष्ट्र का भाग्य निर्माता होता है। वह भावी पीढी को सुनागरिक बनाने में अपनी अहम भूमिका अदा करता है। ऐसे में शिक्षक मार्गदर्शक बन भावी पीढ़ी को राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर समाजसेवा की भावना से कार्य करने की शिक्षा दें। यह बात बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने जिला स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह मंगलवार को मुख्य अतिथि पद से कही। उन्होंने महात्मा गांधी अग्रेजी विद्यालय, विद्यालय क्रमोनति, शिक्षक भर्ती एवं पदोन्नति आदि सरकार फैसलों की जानकारी देते हुए जैन ने सम्मानित शिक्षकों का बधाई देते हुए अन्य से भी उनकी प्रेरणा से बेहतर कार्य करने को कहा।
जिला प्रमुख बाड़मेर महेन्द्र चौधरी ने कहा कि शिक्षकों का समाज के प्रति महत्वपूर्ण योग दान होता है। शिक्षक बच्चों के सर्वांंगीण विकास के लिए प्रयास करते हैं। सभापति नगर परिषद बाड़मेर दिलीप माली ने कहा कि शिक्षक बच्चों को आदर्श नागरिक बनाते हैं। संरपच खतराराम चौधरी बेरीवाला तला ने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को समय -समय पर अपने निकटतम विद्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण कर उनकी स्थानीय समस्याओं का निराकरण करना चाहिए। शिक्षाविद बी. डी. तातेड़ ने कहा कि केवल पाठ्र्यक्रम के बारे में पढाना ही आदर्श शिक्षक का पैमाना नहीं है, आज जमाना कुछ अतिरिक्त करने को है। अत: शिक्षकों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ सहशैक्षणिक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदशज़्न करना चाहिए।

इस अवसर पर प्राचार्य कन्या महाविद्यालय डॉ. हुकमाराम सुथार ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण होता है। उन्हें अपने विद्यार्थियों में बहुमुखी प्रतिभा का विकास करना चाहिए। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भीखाराम प्रजापत ने सम्मानित शिक्षकों को बधाई देते हुए विभागीय दायित्वों के साथ अन्य गतिविधियों में सक्रिय योगदान देने एवं शिक्षा में नवाचारों के प्रयोग के लिए प्रेरित किया। अध्यक्ष जिला पुरस्कृत शिक्षक फोरम सालगराम परिहार, डाईट बाड़मेर के उपप्राचार्य डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी एवं कमलसिंह राणीगांव ने समारोह को संबोधित किया।

समारोह में जिला स्तर पर कक्षा वर्ग 1 से 5 में प्रबोधक राप्रावि कालानाडा चारलाई खुर्द कल्याणपुर टीकमाराम मखवाना, कक्षा वर्ग 6 से 8 में राउप्रावि नवाडिया बेरा सिवाना कमलेश शर्मा, कक्षा वर्ग 9 से 12 राउमावि रनिया देशीपुरा के भबुताराम चौधरी को सम्मानित किया गया। पलक सोनी ने विधायक की पेंटिंग उनको भेंट की। डूंगर विद्यापीठ की रूचिका चौधरी एवं पार्टी ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।

जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक बाड़मेर राजन कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक मुख्यालय बाड़मेर केसरदान रतनू, अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा बाड़मेर तनुराम राठौड़ का सानिध्य रहा। ब्लॉक बाड़मेर के शिक्षक व्याख्याता जुजांरसिंह राउमावि आंटी को भी ब्लॉक स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2021 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सहायक निदेशक नरसिंग प्रसाद जांगिड़, जैतमालसिंह एडीईओ माध्यमिक बाड़मेर, एपीसी जयप्रकाश व्यास, एसीबीईओ भंवराराम डूडी, कायज़्क्रम अधिकारी गुमनाराम जाखड़, हुकमसिंह चौधरी, नरेश जांगिड़ एवं प्रधानाचायज़् गुलाबसिंह, गजेन्द्र पुरी, रमेश जैन, गोतम गोदारा, हरीशंकर सावरिया, अनिता चौधरी, लक्ष्मी बख्ताणी, किशन लाल प्रजापत, विनित चौधरी, गोकलाराम जागिड़, घंमडाराम चौधरी, हिम्मतराम जांगिड़, दीपिका खत्री , शेलजा शमाज़् उपस्थित रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो