scriptउमंग से मनाएं दिवाली, सुरक्षित तरीके अपनाए, इन बातों का रखे ध्यान | Diwali celebrated in Barmer | Patrika News

उमंग से मनाएं दिवाली, सुरक्षित तरीके अपनाए, इन बातों का रखे ध्यान

locationबाड़मेरPublished: Oct 30, 2016 12:45:00 pm

दिवाली के दिन पटाखे चलाने के दौरान सावधानी बरतना भी जरूरी है। पटाखों से त्वचा के जलने तथा आंखों को नुकसान का खतरा अधिक रहता है।

barmer

baremr

दिवाली के दिन पटाखे चलाने के दौरान सावधानी बरतना भी जरूरी है। पटाखों से त्वचा के जलने तथा आंखों को नुकसान का खतरा अधिक रहता है। जिला चिकित्सालय के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. शक्ति राजगुरु ने बच्चों की आंखों को पटाखे से बचाने के लिए विशेष सलाह दी है। अस्थमा रोग विशेषज्ञ डॉ. गोरधनसिंह चौधरी ने अस्थमा की समस्या वालों को पटाखों से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होंने बताया कि पटाखों से निकलने वाला धुआं वातावरण में सल्फर डाईआक्साइड की मात्रा बढ़ा देता है। जिससे सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगती है।
चार टीमें बनाई

चिकित्सा विभाग ने बाड़मेर शहर में चार विशेष टीमों का गठन किया है। यह टीमें जिला कलक्टर कार्यालय, चिकित्सालय पुलिस चौकी, सदर थाना व राजकीय चिकित्सालय में तैनात रहेगी तथा एक रिजर्व टीम बनाई गई है। यह टीम रविवार सुबह 8 बजे से सोमवार सुबह 8 बजे तक अपनी सेवाएं देंगी। इसमें एक चिकित्साधिकारी के अलावा नर्सिंग स्टाफ आपातकालीन परिस्थितियों में मौके पर जाकर प्राथमिक उपचार करेंगे।
आंखों व त्वचा का करें बचाव

-आंख में कुछ चले जाने पर तुरंत स्टरलाइज पानी से धोएं।

कचरा नहीं निकलने पर पलकों को बंद कर अस्पताल पहुंचे।

-आंख में टूथपेस्ट अथवा अन्य चीज नहीं डालें।
-घर में बंद जगह पर पटाखे नहीं जलाएं।

-पटाखे से जलने की स्थिति में त्वचा पर स्टरलाइज पानी डालकर तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें।

-पुराने व चाइनीज पटाखे नहीं जलाएं

ये भी बरतें सावधानी
-पटाखों की तेज आवाज से यदि कम सुनाई देना, सुन्न होना या सीटी जैसी आवाज आने पर तुरन्त चिकित्सकीय उपचार लें।

-पटाखों को शरीर के बेहद नजदीक या हाथ में लेकर न जलाएं।
-बहुत तेज शोर वाले पटाखों व बमों से बचें।

-अभिभावकों की निगरानी में पटाखे जलाएं।

बुजुर्ग व गर्भवती महिलाएं पटाखों से दूर ही रहें।

यहां 24 घंटे मिलेगी सुविधाएं

-बाड़मेर फायर स्टेशन 02982-225781
-पुलिस कंट्रोल रूम 02982-221822

-सीएमएचओ मोबाइल 9001892780 व कंट्रोल रूम 02982-230462

-राजकीय चिकित्सालय बाड़मेर 02982-230369

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो