script

चौकीदार की तबीयत क्या बिगड़ी, चंद घंटों में हो गई लाखों की चोरी, कहां, पढि़ए पूरा समाचार

locationबाड़मेरPublished: Jul 13, 2018 06:23:10 pm

Submitted by:

Dilip dave

कृषि मण्डी की दुकान से चुराया जीरा

चौकीदार की तबीयत क्या बिगड़ी, चंद घंटों में हो गई लाखों की चोरी, कहां, पढि़ए पूरा समाचार

चौकीदार की तबीयत क्या बिगड़ी, चंद घंटों में हो गई लाखों की चोरी, कहां, पढि़ए पूरा समाचार

सिवाना. कस्बे की कृषि मंडी में स्थित एक दुकान के ताले तोड़कर अज्ञात चोर बुधवार मध्यरात्रि करीब दो बजे 21 बोरी जीरा वाहन में भरकर ले गए। जीरे की अनुमानित कीमत लगभग तीन लाख बताई जा रही है।
मंडी चौकीदार की तबीयत ठीक नहीं होने पर वह रात दस बजे मंडी मुख्य दरवाजे पर ताला लगाकर पास में स्थित अपने घर गया था। रात लगभग तीन बजे चौकीदार मंडी की सार संभाल लेने मंडी पहुंचा तो मुख्य दरवाजे के ताले टूटे हुए मिले। मंडी के अंदर पहुंच देखा तो एक दुकान के ताले टूटे हुए थे, जिस पर उसने इसकी सूचना मंडी प्रशासन व दुकानदार को दी। रात सवा तीन बजे व्यापारी मौके पर पहुंचा। मौके पर चार पहिया वाहन के पहियों के निशान पाए गए। दुकान में चोरी होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई गई, लेकिन चोरों का सुराग नहीं लग पाया है। घटना के संबंध में व्यापारी लच्छीराम पुत्र पुखराज माली ने पुलिस थाना में रिपोर्ट पेश की। गौरतलब है कि कृषि मंडी में दो साल पूर्व भी अज्ञात चोरों ने पीडि़त व्यापारी सहित दो अन्य व्यापारियों के दुकानों के ताले तोड़कर जीरा व अन्य माल चुराया था। तीन साल पूर्व कस्बे के एक व्यापारी के अनाज गोदाम से चोर जीरे की बोरियां वाहन में भरकर ले गए थे। पुलिस इनमें से एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाई है। गौरतलब है कि सिवाना क्षेत्र में बाड़मेर जिले को द्विफसली एरिया है, यहां खरीफ के साथ रबी की बुवाई भी होती है। लाखों हैक्टेयर में हो रही बुवाई के चलते जीरा, ईसबगोल, अरण्डी, मूंगफली जैसी फसलें पैदा होती है। इनकी बाजार में अच्छी कीमत मिलने पर सिवाना में कृषि मंडी भी है, जहां व्यापारी खरीद करते हैं और बढि़या कीमत मिलने पर बेचते हैं। एेसे में चोरों की नजर भी मंडी पर रहती है और अममूमन चोरियां होती है। निप

ट्रेंडिंग वीडियो