script

तस्करों के अवैध डोडा पोस्त स्टॉक गोदाम पर पुलिस का छापा, जानिए पूरी खबर

locationबाड़मेरPublished: Apr 21, 2021 07:17:30 pm

– गोदाम से 19 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद, सिणधरी थाना क्षेत्र के घाचिड़ा सरहद में हुई कार्यवाही

barmer police news

barmer police news

बाड़मेर.
सिणधरी उपखंड क्षेत्र में बाड़मेर जिला स्पेशल टीम व सिणधरी थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कारग्वाई करते हुए तस्करों के अवैध डोडा पोस्त स्टॉक सप्लाई के गोदाम का पर्दाफाश करते हुए गोदाम से 19 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त व दो स्कॉर्पियो वाहन तस्करों के हथियारों की सफाई में काम आने वाले उपकरण जब्त करने में सफलता प्राप्त की।
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा नितेश आर्य, वृत्ताधिकारी गुडामालानी शुभकरण के निर्देशन में पुलिस थाना सिणधरी के हल्का क्षेत्र में तस्करों की अवैध डोडा पोस्त स्टॉक सप्लाई के गोदाम का पर्दाफाश कर 19 किलो 500 ग्राम डोडा पोस्त व दो स्कॉर्पियो वाहन हथियार सप्लाई करने के उपकरण बरामद किए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सोमवार देर शाम जिला स्पेशल टीम बाड़मेर को भीलवाड़ा जिले में हुई फायरिंग की घटना में शामिल संदिग्ध पकड़ के दौरान सूचना प्राप्त हुई उक्त घटना में संदिग्ध राजू उर्फ फौजी व पाबू गोरसिया का सरहद घाचिड़ा क्षेत्र में सोनाराम के खेत में एक गोदाम बना हुआ है, जहां से राजू उर्फ फौजी व पाबू गोरसिया अवैध मादक पदार्थ का व्यापार करते है, वहीं अवैध गोदाम में चोरी किए हुए वाहन छुपा कर रखते है। खेत में बने एक कमरा गोदाम पर दबिश देकर तलाशी ली गई, जिसमें कमरा गोदाम से 19 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चुरा तस्करी में काम लेने हेतु दो स्कॉर्पियो वाहन, 14 वाहनो की कुल 27 नंबर प्लेट जब्त किए।
जब्त किए वाहनों के चैसिस नंबर घिसे
पुलिस ने बताया कि उक्त गोदाम पर जब्त दोनों स्कॉर्पियों वाहन के चेचिस नंबर तस्करों द्वारा घिसे हुए थे, जिससे वाहन प्रथमदृष्टया चोरी होना पाए गए पुलिस ने की हुई कार्यवाही का मामला सिणधरी थाने में दर्ज कर अग्रिम जांच शुरू की।
जिला टीम कार्यवाही में यह रहे शामिल
जिला स्पेशल टीम प्रभारी प्रदीप डागा, रामनिवास, अरविंद पुरोहित, रावताराम, हैड कांस्टेबल मेहाराम, कांस्टेबल वीरमखा, पूनमचंद, प्रेमाराम, पुखराज, किशोरकुमार, नारायणराम, रमेशकुमार शामिल रहे। इसके अलावा सिणधरी थाना अधिकारी बलदेवराम चौधरी, हैड कांस्टेबल आईदानराम, कांस्टेबल देवाराम, उदाराम, राधेश्याम, शेराराम, भंवराराम, बाबूलाल शामिल रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो