डॉ. पगारिया को राष्ट्रीय कार्यशाला में किया सम्मानित
बाड़मेरPublished: Nov 08, 2021 11:41:30 pm
कृषि में किए गए नवाचारों को लेकर सम्मानित


डॉ. पगारिया को राष्ट्रीय कार्यशाला में किया सम्मानित
बाड़मेर. इंडियन सोसाइटी फॉर प्रमोशन ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज नागालैंड की ओर से राजा बलवंत सिंह कॉलेज बिछपुरी आगरा में आयोजित कार्यक्रम में गुड़मालानी केवीके प्रभारी डॉ. प्रदीप पगारिया के सम्मानित किया गया। भारत में किसानों की आय, संपत्ति और खाद्य संकाय में वृद्धि पर आयो जित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्य शाला में डॉ. प्रदीप पगारिया को कृषि में आउटस्टैंडिंग योगदान खासकर पश्चिमी राजस्थान में कृषि में किए गए नवाचारों को लेकर सम्मानित किया गया।