scriptकॉलोनी के मुख्य द्वार पर डंपिंग स्टेशन, सफाई व्यवस्था बदहाल | Dumping station at main gate of colony | Patrika News

कॉलोनी के मुख्य द्वार पर डंपिंग स्टेशन, सफाई व्यवस्था बदहाल

locationबाड़मेरPublished: Oct 11, 2019 08:38:05 pm

Submitted by:

Moola Ram

-वार्ड 38 की बैठक में बोले लोग

Dumping station at main gate of colony

Dumping station at main gate of colony

बाड़मेर. स्वच्छ राजनीति को लेकर राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर्स 2.0 के तहत गुरुवार को वार्ड संख्या 38 स्थित गुरु गोरखनाथ मठ में बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में लोगों ने वार्ड की समस्याओं पर चर्चा करते हुए बताया कि कॉलोनी के मुख्य द्वार पर सबसे बड़ी समस्या कचरा पाइंट की है।
पांच वर्षों से प्रयास करने के बाद भी इस समस्या का समाधन नहीं हो रहा है। बैठक में स्वच्छ व्यक्ति को चुनने का संकल्प लिया गया।

वार्ड के प्रमुख मुद्दे

-ओवरब्रिज के पास विद्युत पोल
-वार्ड में नहीं सीवरेज सिस्टम
-बदहाल सफाई व्यवस्था

-आवारा पशुओं का जमघट
-पानी की पुरानी पाइप लाइनें

-राशन कार्ड हो गए अनुपयोगी
-वार्ड में अतिक्रमण की समस्या

अनियमित जलापूर्ति, क्षतिग्रस्त सड़के
-झूलते बिजली के तार
-नालियों टूटी, नीवों में जा रहा पानी

इन्होने रखे विचार

बैठक में तरूण सिंधी, प्रकाश सोलंकी, सुरेश सोनी, महेश सोनी, उदयसिंह, गोपाल एस जीवनानी, उदयसिंह, जयसिंह इंदा, गिरधारी सुथार, गोपाल सोनी, रूपाराम सोनी ने विचार रखे।

ट्रेंडिंग वीडियो