बंपर तबादलों के दौर में 85 हजार आवेदन पर जमी धूल
बाड़मेरPublished: Oct 16, 2022 10:27:30 pm
बंपर तबादलों के दौर में भी तृतीय श्रेणी शिक्षकों को इंतजार
बाड़मेर. इस बार शिक्षा विभाग में तबादलों का बम्पर दौर चला। इस दौरान प्रधानाचार्य से लेकर सहायक कर्मचारी तक सभी के तबादले हुए, लेकिन तृतीय श्रेणी शिक्षकों को इस दौर में भी इंतजार ही रहा। हालांकि सरकार ने आवेदन लिए और 85 हजार शिक्षकों ने स्थानांतरण की अर्जी लगाई, लेकिन सरकार ने हरी झंडी नहीं दिखाई जिस पर तबादलों का इंतजार ही रहा।िस्थिति यह है कि बाड़मेर जिले से कई सारे वरिष्ठ अध्यापक, व्याख्याता व प्रधानाचार्य के तबादले अन्य जिलों में होने के कारण जिले में पद रिक्तता के आंकड़ों में वृद्धि हो गई तो दूसरी ओर जिले से जिले में तबादले की गुहार लगे रहे तृतीय श्रेणी शिक्षक बाट जोहते रहे। जिले से अन्य जिले में तबादलों के साथ-साथ बड़ी मात्रा जिले के अंदर भी एक स्थान से दूसरे स्थान पर तबादले होने के कारण विशेष रूप से शहरी क्षेत्रों व मुख्यालयों के नजदीक विद्यालयों में पद भरने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालयों में पद ज्यादा रिक्त हुए हैं।