scriptबाड़मेर में ई-पास के 8 हजार 849 आवेदन निरस्त, 3 हजार कतार में | e- pass covid-19 | Patrika News

बाड़मेर में ई-पास के 8 हजार 849 आवेदन निरस्त, 3 हजार कतार में

locationबाड़मेरPublished: May 13, 2020 07:55:25 pm

Submitted by:

Mahendra Trivedi

– निरस्त आवेदन में 90 प्रतिशत महाराष्ट्र व मुम्बई में फंसे है प्रवासी – ई-पास भी नहीं बन रहा मददगार – प्रदेश में 1 लाख 86 हजार आवेदन लंबित

बाड़मेर में ई-पास के 8 हजार 849 आवेदन निरस्त, 3 हजार लंबित!

बाड़मेर में ई-पास के 8 हजार 849 आवेदन निरस्त, 3 हजार लंबित!

बाड़मेर . कोविड-19 के चलते अन्य राज्यों में फंसे प्रवासियों को घर वापसी की उम्मीद को लेकर सरकार का ई-पास भी मददगार नहीं बन रहा है। प्रदेश में ई-पास के लिए 1 लाख 86 हजार आवेदन लंबित है। इन्हें न तो खारिज किया गया है और न ही ई-पास जारी हुआ है। ऐसी स्थिति में यह लोग आवेदन के बाद ऑनलाइन स्टेट्स देखकर चक्कर घिन्नी बने हुए है।
प्रदेश में अब तक 45 हजार 250 ई-पास जारी हुए हैं। जबकि 1 लाख 86 हजार आवेदन लंबित है। वहीं 24 हजार 512 आवेदन प्रदेश के निरस्त किए गए है। बाड़मेर जिले में वर्तमान में 3 हजार 824 आवेदन लंबित है। जबकि पाली में 32 हजार व जालोर में 28 हजार आवेदन लंबित है।
इसलिए हुए 8 हजार आवेदन निरस्त
बाड़मेर जिले में ई-पास के लिए हुए आवेदनों में से 8 हजार 849 आवेदन निरस्त किए गए है। जिसमें जिला प्रशासन का तर्क है कि इन आवेदनों में 90 प्रतिशत मुम्बई व महाराष्ट्र से आवेदन आए है। यह क्षेत्र कोरोना के चलते हॉट स्पॉट घोषित कर रखा है। वहीं सबसे ज्यादा आवेदन सीकर में निरस्त हुए है। सीकर जिले का आंकड़ा 9 हजार 210 है।
े—
प्रदेश: ई-पास आंकड़े
लंबित : 1 लाख 86 हजार
निरस्त : 24 हजार 512
स्वीकृत : 45 हजार 250

बाड़मेर: ई-पास आंकड़े
लंबित : 3 हजार 824
निरस्त : 8 हजार 849
स्वीकृत – 815

– हॉट स्पॉट क्षेत्र के आवेदन निरस्त हुए हैं
बाड़मेर में ई-पास के लंबित आवेदन मंगलवार शाम तक पूर्ण करने का प्रयास रहेगा। निरस्त होने का आंकड़ा इसलिए बढ़ा है कि 90 प्रतिशत यह आवेदन महाराष्ट्र व मुम्बई क्षेत्र के थे। इसलिए इन्हें निरस्त किया गया।
– विश्राम मीणा, जिला कलक्टर, बाड़मेर
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो